राकेश रोशन को कैसे मिला था ये आइलैंड? जहां रोहित-सोनिया को हुआ था एक-दूसरे से प्यार; क्या आपको पता है कहां ये खूबसूरत जगह
Advertisement
trendingNow12653258

राकेश रोशन को कैसे मिला था ये आइलैंड? जहां रोहित-सोनिया को हुआ था एक-दूसरे से प्यार; क्या आपको पता है कहां ये खूबसूरत जगह

Kaho Naa... Pyaar Hai: ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल 25 साल पहले राकेश रोशन की फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से डेब्यू किया था, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के एक सीन में ऋतिक और अमीषा के आइलैंड पर फंस जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आइलैंड राकेश रोशन के कैसे खोज निकाला था और ये कहां है?

Kaho Naa Pyaar Hai Iconic Island

Kaho Naa Pyaar Hai Iconic Island: दशकों तक हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर काम करने के बाद डायरेक्टर बने दिग्गज निर्देशक राकेश रोशन ने साल 2000 में अपने बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म 'कहो ना... प्यार है' के जरिए लॉन्च किया था. ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें उनके साथ अमीषा पटेल ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म की सफलता में शानदार स्टार कास्ट, दमदार कहानी और बेहतरीन गानों का बड़ा योगदान था. 

इसके अलावा, जिस खूबसूरत आइलैंड पर फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट किया गया था, वो भी दर्शकों के बीच काफी फेमस हुआ. हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने इस आइलैंड को कैसे खोजा? उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए सुंदर जगहों पर शूटिंग करने की अपनी पसंद के बारे में भी बात की. पिंकविला के 'कुल्ट क्रिएटर पॉडकास्ट' के लेटेस्ट एपिसोड में राकेश रोशन ने इस फिल्म के उस खास लोकेशन के बारे में बात की, जो दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया गया. 

fallback

कैसे मिला था ये आइकॉनिक आइलैंड? 

उन्होंने बताया कि जब वो 'कहो ना... प्यार है' बना रहे थे, तो एक जहाज खोजने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे. मगर कई ऑप्शन देखने के बावजूद उन्हें वहां अपनी पसंद का जहाज नहीं मिला. इसलिए उनकी खोज आगे जारी रही. इसी दौरान, उन्होंने एथेंस में एक फोटो देखी, जिसमें एक सेल बोट (नाव) थी. उसी जगह उन्हें एक पोस्टकार्ड भी दिखा, जिसमें समुद्र के बीच में चट्टानों की फोटो थी. ये फोटो थाईलैंड के क्राबी आइलैंड की थी. इस जगह को देखकर वो बहुत प्रभावित हुए और तुरंत ऑस्ट्रेलिया से फुकेत (थाईलैंड) पहुंचे. 

'रॉकस्टार' की शूटिंग के वक्त बहुत दर्द में थे शम्मी कपूर, इम्तियाज अली को आज भी याद है वो दिन; बोले- 'उन्होंने तुरंत नजर झुका ली...'

कहां मौजूद है ये आइलैंड? 

वहां से उन्होंने 4 घंटे का सफर कर क्राबी आइलैंड पहुंचकर ये खूबसूरत लोकेशन देखी. उन्होंने बताया कि ये वही जगह थी, जिसकी उन्होंने हमेशा कल्पना की थी. इसी इंटरव्यू में राकेश रोशन ने अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यूनिक और खूबसूरत लोकेशन खोजने के जुनून के बारे में भी बात की. 'कृष' जैसी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक ने कहा, 'मुझे अच्छी लोकेशंस पर शूटिंग करना बहुत पसंद है. जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं, तो स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद सबसे पहले मैं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोकेशन देखता हूं'. 

फिल्म में नजर आए थे शानदार कलाकार 

उन्होंने बताया, 'मैं उन जगहों का सपना देखता हूं और अपनी कल्पना को साकार करने के लिए पूरी दुनिया घूमने के लिए तैयार रहता हूं'. 'कहो ना... प्यार है' की कहानी, निर्देशन और निर्माण तीनों की जिम्मेदारी खुद राकेश रोशन ने संभाली थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा अनुपम खेर, दिलीप ताहिल, मोनिष बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल, आशा पटेल, राजेश टंडन और तनाज ईरानी जैसे कई शानदार कलाकार नजर आए थे. 

25 साल पूरे होने पर हुई री-रिलीज 

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद इसे हाल ही में फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया, ताकि दर्शक एक बार फिर 70 एमएम स्क्रीन पर इस बेहतरीन सिनेमाई अनुभव का आनंद ले सकें. ये फिल्म आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है और इसके गाने और रोमांटिक सीन्स लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. बता दें, ये फिल्म 14 जमनरी, 2000 में रिलीज हुई थी. इसके 25 साल पूरे होने की खुशी में इसको 10 जनवरी, 2025 को री-रिलीज किया गया था. 

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news