गले में हीरों का भारी भरकम हार...ऊपर से ऑफ शोल्डर चोली, भाई की शादी में हसीन लगीं प्रियंका चोपड़ा
Advertisement
trendingNow12636687

गले में हीरों का भारी भरकम हार...ऊपर से ऑफ शोल्डर चोली, भाई की शादी में हसीन लगीं प्रियंका चोपड़ा

भाई की शादी में Priyanka Chopra के लुक सबसे ज्यादा किलर था. इस मौके पर एक्ट्रेस ने लाइट ब्लू कलर का हैवी सीक्वेंस वर्क का लहंगा चोली पहना. ये लहंगा उन पर इतना सुंदर लग रहा था कि हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया.

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra Look: प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने फैशन सेंस से लोगों को प्रभावित करती हैं. अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में भी उन्होंने ऐसा ही किया और अपने लुक से सबका ध्यान खींचा. सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी को मुंबई में एक निजी समारोह में नीलम उपाध्याय से शादी की. इस खास मौके पर प्रियंका ने एक खूबसूरत ब्लू लहंगा पहना, जिस पर महीन डिजाइन, सेक्विन और मोतियों का काम किया गया था.

ब्लू लहंगा और हीरों का हार

वन-शोल्डर ब्लाउज और स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके लुक को और खास बना रहे थे. कमरबंद और पारदर्शी दुपट्टे ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. प्रियंका ने अपने लुक को हीरे और हरे पत्थरों से जड़े वी-शेप हार और स्टड इयररिंग्स के साथ पूरा किया. शादी में प्रियंका के पति और सिंगर निक जोनस सफेद रंग की पोशाक में नजर आए और उनके साथ परफेक्ट लग रहे थे.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हर फंक्शन में दिखा क्लासी लुक

शादी से पहले के समारोहों में भी प्रियंका का फैशन स्टाइल देखने लायक था. मेहंदी, हल्दी और अन्य रस्मों में उन्होंने हर मौके के लिए बेहतरीन आउटफिट पहने. उन्होंने कभी खूबसूरत लहंगा पहना, तो कभी ठाठ साड़ी या मॉडर्न फ्यूजन लुक अपनाया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

 

भाभी का रखा ख्याल

शादी के दौरान प्रियंका अपने भाई की दुल्हन नीलम उपाध्याय के लिए के साथ दिखीं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रियंका को उस समय नीलम की मदद करते हुए देखा गया, जब वह स्टेज की ओर जा रही थीं. प्रियंका ने उनका दुपट्टा और भारी लहंगा संभालने में मदद की और इस खास पल को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

 

एक दूजे के हुए सिद्धार्थ और नीलम, प्रियंका चोपड़ा ने भाभी को देखते ही ली बलाएं

सिद्धार्थ और नीलम की शादी जुहू में महाराष्ट्र एंड गोवा मिलिट्री कैंप में हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. शादी का माहौल बेहद खास और शानदार था.

 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

 

 

Trending news