Priyanka Chopra: हाल ही में ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक चौंकाने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया, जो उनके फैंस को भी हिला कर रख दे. उन्होंने बताया कैसे एक डायरेक्टर ने उनके कपड़ों और उनको लेकर एक भद्दा कमेंट किया था.
Trending Photos
Priyanka Chopra: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2002 में तमिल फिल्म 'थमिजहन' से की थी. इसके बाद उन्होंने 2003 में फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' से अपना बॉलीवुड डेब्यू दिया था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और हिट फिल्मों में काम किया. प्रियंका कई बार इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों का एक्सपीरियंस शेयर कर चुकी हैं और बता चुकी हैं को उनको इंडस्ट्री में बने रहने के लिए क्या कुछ नहीं झेलना पड़ा.
हाल ही में प्रियंका ने एक बार फिर अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक चौंकाने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया, जो उनके फैंस को भी हिला कर रख दे. फोर्ब्स पावर वीमेन समिट में उन्होंने बताया कि जब वे 19 साल की थीं, तो एक फिल्म के दौरान उन्हें एक अपमानजनक और अमानवीय घटना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि ये उनके लिए बहुत दुखद था और उन्होंने इससे सीख लेकर खुद को मजबूत बनाया. प्रियंका ने बताया कि ये एक्सपीरियंस उनके साथ शूटिंग के दौरान हुआ था.
डायरेक्टर की बात से टूट गई थीं पीसी
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने डायरेक्टर से अपने स्टाइलिस्ट से कपड़ों के बारे में बात करने को कहा. लेकिन डायरेक्टर ने फोन उठाया और कहा, 'लोग थिएटर में इसे देखने तब आएंगे, जब ये अपनी पैंटी दिखाएगी. कपड़े इतने छोटे होने चाहिए कि पैंटी दिखे. उन्होंने ये बात कई बार दोहराई'. प्रियंका को ये सुनकर बहुत बुरा लगा और वो अंदर से टूट गईं. उन्होंने आगे बताया, 'मैं उस रात घर गई और मां से कहा, ‘मैं इस इंसान का चेहरा नहीं देख सकती'.
आज तक उस डायरेक्टर के साथ नहीं किया काम
उन्होंने आग बताया, 'अगर वो मुझे सिर्फ इसी नजरिए से देखता है, तो मेरे लिए कोई भविष्य नहीं. इसके बाद मैंने फिल्म छोड़ दी और आज तक उस डायरेक्टर के साथ कभी काम नहीं किया'. प्रियंका ने ये फैसला खुद पर गर्व महसूस करते हुए लिया और आगे बढ़ने की ठानी. प्रियंका ने आगे बताया, 'मैं जो भी बनूंगी, वो मेरा खुद का चयन होगा. लोग मुझे कैसे देखते हैं, ये मैं तय करूंगी. मेरी पहचान वही होगी, जो मैं चाहूंगी'. उन्होंने ये भी बताया कि करियर में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने कभी भी गलत रास्ता नहीं चुना.
डिप्रेशन में चली गई थीं प्रियंका
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई. हालांकि, ये पहली बार नहीं था जब प्रियंका ने अपने संघर्षों के बारे में बात की. इससे पहले उन्होंने बताया था कि नाक की सर्जरी के बाद उनका चेहरा बदल गया था, जिससे वो डिप्रेशन में चली गई थीं. हॉवर्ड स्टर्न शो में उन्होंने कहा था, 'मेरे चेहरे में बदलाव आ गया था और मैं डिप्रेशन में चली गई थी'. इस मुश्किल समय में उनके पिता अशोक चोपड़ा और निर्देशक अनिल शर्मा ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्होंने फिर से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.