Neelam Upadhyaya: प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय ने शादी के तीन दिन बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कैसे उनके शरीर पर छाले पड़ गए. नीलम ने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?
Trending Photos
Neelam Upadhyaya Facing Skin Allergy After Wedding: ग्लोबल लेवल तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा के परिवार ने हाल ही में शादी की खुशियां मनाई हैं. हाल ही में उनके छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली है. उनकी शादी में परिवार के लोगों के साथ-साथ करीबी दोस्त शामिल हुएं. दोनों ने पारंपरिक रस्मों के साथ एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया. शादी की ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
शादी के तीन दिन बाद प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके शरीर पर छाले पड़ गए. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये क्यों और कैसे हुए. वीडियो में नीलम अपनी स्किन एलर्जी के बारे में बता रही हैं. उन्होंने दिखाया कि उनकी कॉलरबोन पर हल्दी लगाने के कारण छाले हो गए हैं. नीलम ने बताया कि हल्दी लगाने के बाद जब वो धूप में गई थीं, जिसके बाद ऐसा हुआ.
शरीर पर पड़ गए छाले
उन्होंने बताया कि उसी के बाद उनको एलर्जी हो गई. साथ ही उनको जलन और दर्द भी हो रहा है. 10 फरवरी, 2025 को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया और अपने फॉलोअर्स से इस परेशानी से राहत पाने के लिए सुझाव भी मांगे. नीलम ने ये भी बताया कि हल्दी की रस्म से पहले उन्होंने पैच टेस्ट किया था, लेकिन इसके बावजूद उनके शरीर पर रिएक्शन हो गया. हल्दी से जुड़ी इस समस्या को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं और उनके लिए घरेलू नुस्खे भी सुझा रहे हैं.
शादी में प्रियंका ने खूब मचाई धूम
हालांकि, इस परेशानी के बावजूद, शादी के खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. सिद्धार्थ और नीलम की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं. सिद्धार्थ और नीलम की शादी में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस, सास-ससुर के साथ भारत आई थीं. उन्होंने अपने भाई की शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़. शादी की तस्वीरों में प्रियंका पूरे जोश और खुशी से भाई की शादी एंजॉय करती नजर आईं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.