'सर एक kiss हो जाए', उदित नारायण को देख पैपराजी ने लिए मजे, कमेंट सुन सिंगर ने किया ब्लश
Advertisement
trendingNow12650860

'सर एक kiss हो जाए', उदित नारायण को देख पैपराजी ने लिए मजे, कमेंट सुन सिंगर ने किया ब्लश

Paparazzi Tease Udit Narayan Latest Video: बॉलीवुड फेमस सिंगर उदित नारायण अपनी किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर अब सिंगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें पैपराजी टीज करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Paparazzi Tease Udit Narayan Latest Video

Paparazzi Tease Udit Narayan: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) बीते कुछ वक्त से ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. कुछ समय पहले उदित नारायण ने एक लाइव इवेंट में सेल्फी लेने आई एक फीमेल फैन को किस (Kiss) करते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में उदित नारायण फीमेल फैंस को कभी गाल पर तो कभी लिप्स पर Kiss करते नजर आए. इस वीडियो को देख फैंस शॉक्ड हो गए थे. सिंगर की इस हरकत के लिए फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. हालांकि उदित नारायण ने खुद को बेकसूर बताया था. उन्होंने कहा था कि ये उनके और फैंस के बीच का प्यार है. इसी बीच सिंगर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही है.

'सर एक kiss हो जाए'
फेमस सिंगर उदित नारायण को किस कंट्रोवर्सी के बाद हाल ही में 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में देखा गया. इवेंट में सिंगर पैपराजी को पोज दे रहे थे. तभी पैपराजी को सिंगर की किसिंग कंट्रोवर्सी याद आ गई और उन्होंने कंट्रोवर्सी का जिक्र कर दिया. पैपराजी ने सिंगर से मजाक करते हुए कहा कि सर एक Kiss हो जाए. इसी के साथ पैपराजी उन्हें 'पापा कहते हैं' जैसे फनी कमेंट्स से टीज करते दिखे. ये बात सुनकर सिंगर उदित नारायण ब्लश करने लगते हैं और मुस्कुराते हुए वहां से निकल जाते हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

लोगों ने भी जमकर उड़ाया मजाक
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उनके पीछे खड़ी महिला खुद को असहज महसूस कर रही थी, वह सोच रही होगी कि कहीं वह अचानक उसे Kiss ना कर दें. बता दें कि किस कंट्रोवर्सी में सिंगर ने सफाई देते हुए खुद को सच्चे दिल का सभ्य इंसान बताया था और फैंस को पैशनेट कहा था.   

बता दें कि सिंगर उदित नारायण का फीमेल फैंस को ही नहीं. बल्कि अपने साथी सिंगर्स को भी किस करते हुए और उन्हें असहज फील कराते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैम. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news