Pakistani Actress in Bollywood: मावरा हुसैन से माहिरा खान तक कई पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. साथ ही मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
Trending Photos
Pakistani Actress in Bollywood: पिछले हफ्ते सनम तेरी कसम फिल्म बड़े पर्दे पर री-रिलीज की गई है, जिसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. इस मूवी को दर्शक पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म ने कमाई में खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. करीब 30 करोड़ से अधिक की कमाई इस फिल्म ने अब तक कर ली है. वहीं, इस फिल्म में मावरा हुसैन मुख्य किरदार में है. बता दें, मावरा एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है. उन्होंने सनम तेरी कसम से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया है.
मावरा हुसैन की ही तरह कई सारी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो पाकिस्तान से हैं लेकिन उन्होंने भारत में फिल्म कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बता दें, साल 2017 में आई हिंदी मीडियम फिल्म में 'सबा कमर' ने काम किया है, जो पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने इस मूवी में इरफान खान के साथ काम किया था. वहीं मूवी ने करीब 322 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है माहिरा खान का. माहिरा खान भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जो सबसे अधिक फीस लेती हैं. माहिरा ने साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म रईस में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस फिल्म में उनके साथ किंग खान शाहरुख खान मैंन रोल में थे. मूवी ने करीब 281 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इसके अलावा साल 2017 में आई मॉम फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल सजल अली ने काम किया है. इस फिल्म में सजल बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर किया है. फिल्म ने लगभग 56 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, साल 2014 में आई राजा नटवरलाल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैमा मलिक ने काम किया है. इस मूवी में वह इमरान हाशमी के सामने थी. फिल्म ने करीब 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.