Netflix ने साल 2025 में रिलीज होने वाली 18 फिल्मों और सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया है. जिसने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. इसमें सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ' के साथ-साथ आर्यन खान की डायरक्टोरियल डेब्यू की भी झलक मिली.
Trending Photos
Netflix Announces Films Series 2025: नेटफ्लिक्स ने साल 2025 में आने वाली फिल्मों और सीरीज का ऐलान कर दिया है. ना केवल ऐलान किया बल्कि उनका टीजर भी रिलीज कर दिया है. ये सस्पेंस थ्रिलर और क्राइम से भरपूरी फिल्में और सीरीज है. जिसमें सैफ अली खान से लेकर इब्राहिम अली खान तो वहीं खुशी कपूर की मचअवेटेड फिल्म का टीजर भी है. इतना ही नहीं कई सीरीज के अगले सीजन का टीजर भी सामने आ गया. चलिए आपको नेटफ्लिक्स ने किन फिल्मों और सीरीज का टीजर के साथ ऐलान किया वो बताते हैं जो इस साल आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज देंगी.
ज्वेल थीफ (Jewel Thief)
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का टीजर रिलीज हो गया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के इवेंट में सैफ पहली बार चाकू हमले के बाद किसी इवेंट में दिखे. देखिए टीजर.
राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu S2)
राणा दग्गुबाती की मचअवेटेड सीरीज 'राणा नायडू सीजन 2' का टीजर आ गया है जो धमाकेदार है. देखिए...
टोस्टर (Toaster)
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'टोस्टर' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का टीजर गिफ्ट किए हुए टोस्टर पर है जो काकी मजेदार है.
'नादानियां' गाना रिलीज
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' का गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में खुशी कपूर और इब्राहिम रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली क्राइम 3
अगर आपने दिल्ली क्राइम के पहले और दूसरे सीजन के बाद अब तीसरे सीजन का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें शेफाली शाह के अलावा हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आ रही हैं.
आप जैसा कोई
आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म 'आप जैसा कोई' का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आई.
कोहरा सीजन 2
मोना सिंह और बरुण सोबती की सीरीज 'कोहरा का सीजन 2' लौट रहा है. जिसका धमाकेदार टीजर आप भी देखिए.
मंडला मडर्स
वाणी कपूर और सुरवीन चावला की 'मंडला मडर्स' का टीजर भी नेटफ्लिक्स पर इस साल जल्द रिलीज होगी. इसका टीजर सस्पेंस और थ्रिल से लबालब है.
अक्का
राधिका आप्टे की 'अक्का' का टीजर रिलीज हो गया है. जो काफी अलग है.
ग्लोरी और WWE
दिव्येंदु , पुलकित सम्राट की ग्लोरी का टीजर भी मजेदार है. वहीं, WWE का टीजर भी रिलीज किया है.
खाकी: द बंगाल चैप्टर
कोलकाता के सबसे खतरनाक गैंगस्टर का सबसे शातिर पुलिस से सामना होने वाला है. देखिए 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का टीजर.
द कपिल शर्मा सीजन 3
कपिल शर्मा को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के तीसरे सीजन का ऐलान हो गया है. देखिए इस सीजन के तीसरे सीजन का टीजर.
द रॉयल्स
भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की 'द रॉयल्स का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें दोनों काफी बोल्ड अंदाज में नजर आए.
टेस्ट
नयनतारा और आर माधवन की स्पोर्स्ट्स ड्रामा 'टेस्ट' का टीजर रिलीज हो गया है. आप भी देखिए.
सुपर सुब्बू
'सुपर सुब्बू' का टीजर भी मजेदार है. क्या आपने देखा.
वीर दास फुल वॉल्यूम
वीर दास कॉमेडी का तड़का 'वीर दास फुल वॉल्यूम' से लगाएंगे. जिसका टीजर भी आ गया है.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से आर्यन खान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इसके टीजर में शाहरुख खान नजर आए. वहीं कैप्शन में लिखा- पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू होगा. आर्यन खान टेक ऑन बॉलीवुड.
द डायनिंग विद द कपूर्स
कपिल फैमिली का एक शो भी है जिसका नाम 'द डायनिंग विद द कपूर्स' है. इसका पोस्टर रिलीज किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.