'तेरी औकात क्या है..?' जब अमीषा पटेल पर जमकर बरसी थीं ममता कुलकर्णी, इस बात पर हुआ था खूब झगड़ा
Advertisement
trendingNow12637078

'तेरी औकात क्या है..?' जब अमीषा पटेल पर जमकर बरसी थीं ममता कुलकर्णी, इस बात पर हुआ था खूब झगड़ा

Mamta Kulkarni: महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़ा की ओर से 'महामंडलेश्वर' का पद मिलने और 7 दिन के अंदर उस पद से हटाए जाने के बाद ममता कुलकर्णी सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनका एक इंटरव्यू इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अमीषा पटेल के साथ अपने झगड़े को लेकर भी बात की.

Mamta Kulkarni Ameesha Patel Fight

Mamta Kulkarni Ameesha Patel Fight: 90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब 'श्री यमाई ममता नंद गिरी' के नाम से जानी जाती हैं. हाल ही में महाकुंभ 2025 में शामिल होने के बाद वे फिर से सुर्खियों में आईं. वे 23 साल बाद दुबई से मंबई लौंटी. उन्होंने इतने साल तक दुंबई के एक अपार्टमेंट में संयम और साधना में अपना समय बिताया. महाकुंभ के दौरान उन्हें किन्नर अखाड़े की ओर से महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी. हालांकि, 7 दिन के अंदर उनको इस पद से निष्कासित कर दिया गया.  

उनके महामंडलेश्वर बनने के बाद काफी विवाद खड़े हुए थे और कुछ साधुओं के विरोध के चलते उन्हें इस पद से हटाना पड़ा. 90 के दशक से ही ममता का नाम कई विवादों से जुड़ा रहा है, जिनमें बोल्ड फोटोशूट, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों और ड्रग्स से जुड़े विवाद शामिल है. हाल ही में उन्होंने अपने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए अपनी बात रखी. उनके विवादों में एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ झगड़े भी जुड़ा है, जिसने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. 

अमीषा पटेल से हुआ था ममता का झगड़ा

ये विवाद एक इवेंट के दौरान परोसे गए मांस की वजह से हुआ था. एक टीवी इंटरव्यू में जब ममता से पूछा गया, 'क्या ये सच है कि आपका अमीषा पटेल से झगड़ा हुआ था?'. तो ममता ने जवाब दिया, 'हां, ऐसा हुआ था'. उन्होंने बताया कि वे एक एड शूट के लिए चार से पांच दिनों तक एक लोकेशन पर थीं. शूटिंग के बाद रात में सभी के लिए डिनर का इंतजाम होता था. वहां सिर्फ एक ही नॉन-वेज डिश रखी गई थी, जिस पर कोई लेबल नहीं था. ममता ने बताया, 'मैंने वो नॉन-वेज डिश ली'. 

'सीरियल किसर..' उदित नारायण का एक और VIDEO वायरल, घुटनों पर बैठकर किया महिला को KISS; यूजर्स ने कसा तंज

खाने में दिया था हिरण का मांस

उन्होंने बताया, 'लेकिन जब मैंने चबाना शुरू किया, तो वो बहुत सख्त था. मैंने मिस्टर बजाज से पूछा, 'ये क्या है? इसे चबाना मुश्किल हो रहा है'. उन्होंने बताया, 'ये हिरण का मांस है. ये सुनकर मैंने कहा कि अगली बार से खाने पर लेबल लगाया जाए. हम आमतौर पर चिकन, मटन या फिश खाते हैं, लेकिन हिरण का मांस कौन खाता है?'. इसी दौरान वहां मौजूद अमीषा ने तंज कसते हुए कहा, 'हीरोइनों को कितने नखरे होते हैं. छोटी-छोटी बातों पर तमाशा कर देती हैं'. 

ममता ने अमीषा के कहा था - तेरी औकात क्या है? 

ममता को उनकी ये बात बहुत बुरी लगी और उन्होंने अमीषा की तरफ देखा, लेकिन उनके सेक्रेटरी ने अमीषा से कहा, 'तुम बीच में बोलने वाली कौन होती हो?'. इसके बाद ममता से पूछा गया, 'क्या ये सही है कि आपने गुस्से में कहा था- तेरी औकात क्या है? मेरी फीस 15 लाख और तेरी 1 लाख?'. इस पर ममता ने जवाब दिया, 'मैंने नहीं, मेरे सेक्रेटरी ने ऐसा कहा था. सच कहूं तो मुझे याद भी नहीं कि अमीषा ने क्या कहा था. लेकिन हां, ये विवाद जरूर हुआ था'. इंडस्ट्री में अक्सर ही इस तरह की कैट फाइट देखने को मिलती रहती है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news