50 हजार से ज्यादा गाने गाए, फिर भी कभी रिलीज नहीं हुआ था पहला गाना, आखिर क्या थी वजह
Advertisement
trendingNow12634391

50 हजार से ज्यादा गाने गाए, फिर भी कभी रिलीज नहीं हुआ था पहला गाना, आखिर क्या थी वजह

Lata Mangeshkar Death Anniversary: बहुत कम लोग जानते हैं कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 5 साल की उम्र में ही सिंगिंग करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए साल 1942 में गाना रिकॉर्ड किया था, लेकिन फिल्म से उनके गाने को निकाल दिया गया था. जिसके वजह से उनका पहला गाना कभी रिलीज ही नहीं हुआ. 

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar Death Anniversary: स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी आवाज आज भी हम सभी की यादों में जिंदा है. स्वर कोकिला का तीन साल पहले निधन हो गया था. लता जी को गुजरे तीन साल हो गए हैं. बहुत कम लोग जानते है कि लता मंगेशकर का फिल्मी करियर पैसों की तंगी के वजह से शुरू हुआ था. इतना ही नहीं बल्कि लता मंगेशकर ने जिस फिल्म में सबसे पहले गाना गाया था उस फिल्म से उनके गाने को ही निकाल दिया गया था. सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर हमेशा उनकी आवाज के वजह से पहचानी जाती है, जो हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहती है. लेकिन क्या आप जानते है कि उनका पहला गाना कभी रिलीज ही नहीं हुआ.

कभी रिलीज नहीं हुआ था पहला गाना
लता मंगेशकर से जुड़े कई किस्से हमेशा चर्चा में बने रहते है. आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हैं. स्वर कोकिला के करियर का पहला गाना 'नाचू या गाडे, खेलु सारी मनि हौस भारी' गाया था. इस गाने को उन्होंने 1942 में किती हसाल नामक एक मराठी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया था. लेकिन ये गाना फिल्म से हटा दिया गया था. जिसके बाद लता मंगेशकर का वो गाना कभी रिलीज ही नहीं हुआ. 

5 साल बाद वापसी कर रहा ये फ्लॉप हीरो, देगा 2025 में सबसे बड़ी हिट! आधे किए टिकट के दाम; देने होंगे बस 149 रुपये

गाना रिकॉर्ड करते वक्त हो गई थी बेहोश 
बता दें कि लगा मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ था. वह एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थी. उन्हें सुर का ज्ञान उनके पिता से मिला था. वैसे तो लगा जी ने कई बड़े-बड़ें संगीतकार के साथ गाने गाए थे, लेकिन कहा जाता है कि एक बार वह गाना रिकॉर्ड करते हुए बेहोश हो गई थी. एक बार लता जी संगीतकार नौशाद के साथ गाना रिकॉर्ड कर रही थी. तब वे बेहोश हो गई थीं. उन्होंने बताया था कि 'हम गर्मी में दोपहर में गाना रिकॉर्ड कर रहे थे और मुंबई में काफी ज्यादा गर्मी पड़ती है. उन दिनों रिकॉर्ड स्टूडियो में एयर कंडीशनिंग नहीं होते थे और अंतिम रिकॉर्डिंग के वक्त फैन भी बंद हो गए थे. जिसके वजह से में बेहोश हो गई थी. 

इस फिल्म के गाने से हुई हिट 
स्वर कोकिला लता जी की किस्मत तब बदली जब उन्होंने फिल्म ‘मजबूर’ में मास्टर गुलाम हैदर में एक गाना गवाया. ये फिल्म और इसका गीत दोनों ही हिट हो गए थे. हालांकि पतली आवाज के वजह से उन्हें पहले फिल्मों से बाहर कर दिया गया था, फिर उनकी कड़ी मेहनत के वजह से उन्होंने अपनी आवाज के सहारे देशभर में राज किया. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news