Khushi Kapoor News: बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर अपनी एक पोस्ट से सुखिर्यों में बनी हुई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्रीमैन के साथ मिरर सेल्फी शेयर की है. जिसमें शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा है.
Trending Photos
Khushi Kapoor Latest Photo: इन दिनों एक्ट्रेस खुशी कपूर (Khushi Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन में लगी हुई हैं, जो अगले हफ्ते 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. हालांकि, वो अभी अपनी एक पोस्ट के चलते चर्चा का विषय बन गईं है.
खुशी कपूर ने शेयर की फोटो
बता दें, खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले एक फोटो पोस्ट की है. खुशी ने एक मिस्ट्री मैन के साथ मिरर सेल्फी शेयर की है. फोटो में वो मिस्ट्री मैन के साथ गले लगी हुई हैं और कैमरा को पोज देते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, शख्स की सिर्फ पीठ दिखाई दे रही है जिसने हुडी पहनी हुई है. फोटो में शख्स का चेहरा नहीं दिखने से लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
खुशी कपूर ने लिखी ये बात
इतना ही नहीं एक्ट्रेस के कैप्शन ने भी लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ग्रिड पर तो आ गया है, जल्द ही आपके दिलों में भी जगह बना लेगा. हालांकि, अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि ये मिस्ट्री मैन कौन है? हालांकि फैंस कमेंट कर-करके अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पोस्ट पर फैंस कर रहे ये कमेंट
फोटो पर फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ये एक्ट्रेस का रूमर्ड बॉयफ्रेंड है. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि ये को-स्टार जुनैद खान हो सकता है. किसी और ने लिखा कि ये सैफ अली खान के बेटे इब्राइम है. इतना ही नहीं किसी ने लिखा कि ये कोई और नहीं बल्कि बहन जाह्नवी कपूर ही है.
2023 में शुरू किया अभिनय
हालांकि, ये मिस्ट्रीमैन कौन है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. जानकारी के लिए बता दें, फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ने साल 2023 में जोया अख्तर की द आर्चीज़ से अभिनय की शुरुआत की.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.