Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की नई मूवी का रोमांटिक टीजर रिलीज हुआ है. जिसे देख फैंस मूवी का इंतजार कर रहे हैं. बता दें, कार्तिक आर्यन की नई मूवी दिवाली 2025 पर रिलीज होगी.
Trending Photos
Kartik Aaryan and Sreeleela Video: बीते साल दिवाली पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल-भुलैया-3 रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही थी. वहीं, एक बार फिर से कार्तिक आर्यन दिवाली पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. एक्टर ने इस साल की भी दिवाली बुक कर ली है जिसका रोमांटिक टीजर शनिवार को रिलीज किया गया है.
रोमांटिक टीजर हो रहा वायरल
कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में साउथ स्टार श्रीलीला हैं. टीजर में दोनों रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वहीं, एक्टर बेहद इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. बता दें, फिल्म को अनुराग वासु ने डायरेक्ट किया है. वहीं, अब तक फिल्म का नाम नहीं अनाउंस किया गया है, लेकिन टीजर देख फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये आशिकी का तीसरा पार्ट हो सकता है.
भारी दाढ़ी और लंबे बालों में नजर आए एक्टर
शनिवार को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर म्यूजिकल ड्रामा का पहला लुक शेयर किया, जिसे देख फैंस अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर में कार्तिक आर्यन का लुक एक रॉकस्टार की तरह है. वीडियो की शुरुआत भीड़ की आवाज से होती है. वहीं, कार्तिक गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं और स्टेज पर पर्फॉमेंस दे रहे हैं. एक्टर भारी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक तरफा आशिकी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, वो 'तू मेरी जिंदगी है' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.
फैंस को पसंद आ रही दोनों की केमिस्ट्री
टीजर में श्रीलीला और कार्तिक के रोमांटिक पलों की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं, जिससे दर्शकों को इस जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. लोगों को टीजर देख इन दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. बता दें, इस मूवी में संगीत प्रीतम द्वारा तैयार किया गया है. वहीं, फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.