Kangana Ranaut थप्पड़ कांड पर करण जौहर ने चुप्पी तोड़ी है. फिल्म मेकर ने ना केवल सीधे तौर पर इस घटना का विरोध किया बल्कि खुलकर कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे. करण जौहर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में छा गया.
Trending Photos
Karan Johar on Kangana Ranaut Thappad Kand: करण जौहर और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का हमेशा से 36 का आंकड़ा रहा है. दोनों अक्सर एक दूसरे पर तीखी बयानबाजी करते रहे हैं. कंगना रनौत को हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था. इस घटना पर बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे तो चुप रहे लेकिन कुछ ने सामने आकर इस कांड पर अपना गुस्सा जाहिर किया. लेकिन सबकी नजरें सिर्फ करण जौहर पर टिकी हुई थी. अब हाल ही में करण जौहर से कंगना रनौत इंसीडेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि किसी भी तरह से हिंसा के खिलाफ हूं.
हिंसा के खिलाफ हूं
करण जौहर (Karan Johar) हाल ही में एक इंवेंट में शामिल हुए. इस दौरान एक पत्रकार ने करण जौहर से कंगना रनौत वाले थप्पड़ कांड पर उनका रिएक्शन मांगा. फिल्म मेकर करण जौहर ने सवाल का जवाब बड़े ही सटीक शब्दों में दिया. फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा- 'देखिए, मैं किसी भी तरह की हिंसा को सपोर्ट नहीं करता हूं. चाहे वो भाषा द्वारा हो या फिर किसी भी तरह का फिजिकल हो.' करण जौहर का कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर दिया गया ये बयान मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया.
#WATCH | Mumbai: On Kangana Ranaut slapped by CISF woman constable, filmmaker Karan Johar says, "I do not support or condone any form of violence, verbal or physical." pic.twitter.com/WAiSHneYZx
— ANI (@ANI) June 12, 2024
प्रियंका चोपड़ा के जेठ केविन जोनस को हुआ स्किन कैंसर, VIDEO में बताया अब कैसा है हाल
ये सितारे भी कर चुके सपोर्ट
करण जौहर से पहले कई बॉलीवुड सितारे भी कंगना रनौत संग हुए इस हादसे का विरोध जता चुके हैं. शबाना आजमी, आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन भी एक पत्रकार के पोस्ट को लाइक करके अपना सपोर्ट दे चुके हैं. खास बात है कि कंगना का शबाना आजमी, आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन...इन तीनों से काफी गहरा विवाद रहा है.
क्या है थप्पड़ कांड?
दरअसल, कंगना रनौत मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचीं. सिक्योरिटी चेक के बाद एक्ट्रेस जैसे ही एयरपोर्ट में अंदर आईं तो सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर ने एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया. कुलविंदर का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कंगना रनौत किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस आंदोलन में कुलविंदर की मां भी शामिल थीं. फिलहाल, इस महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. जिसके बाद कई सितारों ने सामने आकर इस इंसीडेंट का विरोध किया.