नहीं थम रहा कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर विवाद, टली फिल्म की रिलीज; सेंसर बोर्ड में अटका मामला
Advertisement
trendingNow12410501

नहीं थम रहा कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर विवाद, टली फिल्म की रिलीज; सेंसर बोर्ड में अटका मामला

Emergency Release Postponed: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. कुछ लोग फिल्म के कॉन्टेंट से नाराज हैं और उन्होंने कंगना को धमकी दी है कि वो फिल्म को रिलीज न करें. अब खबर आ रही है कि फिल्म की रिलीज पर भी बड़ी मुसीबत आ गई है. 

Kangana Ranaut Emergency Release Postponed

Kangana Ranaut Emergency Release Postponed: बॉलीवुड एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं कंगना रनौत काफी समय से अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कंगना की ये फिल्म रिलीज से पहले ही बड़ी मुसीबत में फंस गई है. फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. कुछ लोग फिल्म के कॉन्टेंट से नाराज हैं और उन्होंने कंगना को धमकी दी है कि वो फिल्म को रिलीज न करें. फिल्म भारत की राजनीति के एक ऐसे दौर को दिखाती है, जिसमें सब थम सा गया था. 

फिल्म में कंगना रनौत ने न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, बल्कि वो फिल्म की निर्देशक भी हैं. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के कॉन्टेंट के साथ-साथ अब इसकी रिलीज डेट पर भी बड़ी मुसीबत आ गई है, जिसको फिलहाल टाल दिया गया है. कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी नहीं मिल पाई है क्योंकि बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिली थीं. अभी फिल्म की नई रिलीज डेट तय नहीं हुई है. ऐसे में कंगना के तमाम फैंस इस खबर से काफी निराश हैं. 

टली कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज

फिल्म पहले 6 सिंतबर को रिलीज होने वाली थी, जो टल चुकी है. इससे पहले कंगना ने शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए बताया था, 'उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर कई अफवाहें फैल रही हैं कि इसे सेंसर सर्टिफिकेशन मिल गया है, लेकिन ये सच नहीं है. हमारी फिल्म को मंजूरी तो मिल गई थी, लेकिन सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हमें और सेंसर बोर्ड के सदस्यों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. दबाव डाला जा रहा है कि फिल्म में इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले, और पंजाब दंगे न दिखाए जाएं'. 

4 साल की उम्र से शुरू की थी सिंगिंग, जीते कई इंटरनेशनल अवॉर्ड; अब म्यूजिस से ब्रेक ले रहीं सिंगर

ट्रेलर आने के बाद शुरू हुआ फिल्म पर विवाद

कंगना ने बताया था, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब फिल्म में क्या बचा रहेगा? देश के हालात देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है'. फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ हफ्ते पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर में खालिस्तान नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को अलग सिख राज्य के लिए इंदिरा गांधी की पार्टी का समर्थन करने का वादा करते हुए दिखाया गया है. इससे नाराज होकर दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल ने सीबीएफसी को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें फिल्म को सिखों की गलत छवि दिखाने के आरोप में रोकने की मांग की गई है.

तय नहीं हुई फिल्म की नई रिलीज डेट 

ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और उनके कार्यकाल के आसपास की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं और उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है. साथ ही फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे, जबकि अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं. महिमा चौधरी का भी इसमें एक बड़ा रोल है. हालांकि, फिल्म की रिलीज टलने के बाद इसकी नई तारीख तय नहीं हुई है. फिलहाल सबकी निगाहें कंगना पर टिकी हैं. 

Trending news