केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखी 'इमरजेंसी', कंगना रनौत ने रखी थी स्पेशल स्क्रीनिंग; अनुपम खेर भी हुए शामिल
Advertisement
trendingNow12597455

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखी 'इमरजेंसी', कंगना रनौत ने रखी थी स्पेशल स्क्रीनिंग; अनुपम खेर भी हुए शामिल

Emergency Special Screening: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उससे पहले एक्ट्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

Nitin Gadkari Watch Emergency

Nitin Gadkari Watch Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस से बीजेपी सांसद बनने तक का सफर तय करने वाली कंगना रनौत काफी समय से अपनी मोस्ट अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो कई रिलीज डेट टलने के बाद अब 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. रिलीज से पहले उन्होंने नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए खास स्क्रीनिंग रखी। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.

तस्वीरों में वे फिल्म के बारे में बात करती और नितिन गडकरी के साथ नजर आ रही हैं. कंगना का कहना है कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और वे इसे दर्शकों के साथ साझा करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. शेयर की गई तस्वीरों में कंगना थिएटर में नितिन गडकरी के साथ बैठी नजर आ रही हैं, जबकि अनुपम खेर उनके पास खड़े नजर आ रहे हैं. सभी आपस में बात करते हुए दिखा दे रहे हैं. वहीं, नितिन गडकरी को देखकर लग रहा है कि उन्हें फिल्म काफी पसंद आई. 

कंगना रनौत ने रखी थी स्पेशल स्क्रीनिंग

कंगना ने 11 जनवरी को अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वे साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया था कि उन्होंने नागपुर में नितिन गडकरी के लिए फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी है. इसके अलावा कंगना कुछ दिन पहले अनुपम खेर की मां, दुलारी से मिलने गई थीं. अनुपम ने इस मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा, 'कंगना और दुलारी: पहाड़ों की दो सशक्त महिलाएं'. कंगना के साथ-साथ उनके फैंस भी उनकी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. 

कादर खान की वो 7 सबसे कमाल की फिल्में, जो कभी नहीं होंगी पुरानी; बार-बार देखने पर भी नहीं भरता दिल; खूब की थी कमाई

'इमरजेंसी' में नजर आने वाले कलाकार

बता दें, कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' में काम करने के साथ-साथ इसका डायरेक्शन भी किया है. ये फिल्म साल 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर आधारित एक ऐतिहासिक और राजनीतिक ड्रामा है. फिल्म में कंगना भारत की पहली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा फिल्म में कई और कलाकार नजर आ रहे हैं, जिनमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news