पान-मसाला की ऐड करने वालों पर बरसे जॉन अब्राहम, बोले- एक तरफ हेल्दी लाइफस्टाइल का बखान करते हैं दूसरी तरफ मौत बेच रहे
Advertisement
trendingNow12376636

पान-मसाला की ऐड करने वालों पर बरसे जॉन अब्राहम, बोले- एक तरफ हेल्दी लाइफस्टाइल का बखान करते हैं दूसरी तरफ मौत बेच रहे

जॉन अब्राहम जल्द ही नई फिल्म वेदा को लेकर बॉक्स ऑफिस पर हाजिर होने वाले हैं. इस बीच उन्होंने जरूरी मुद्दे पर रिएक्ट किया जिसे लेकर लंबे समय से बहस चली आ रही है. वो है पान मसाला के विज्ञापन. अजय देवगन, शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार समेत कई सितारे इन ऐड्स को करते हैं. अब जॉन अब्राहम ने इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि वह फिटनेस और इसे साथ में प्रमोट नहीं कर सकते हैं.

 

पान-मसाला की ऐड करने वालों पर बरसे जॉन अब्राहम, बोले- एक तरफ हेल्दी लाइफस्टाइल का बखान करते हैं दूसरी तरफ मौत बेच रहे

जल्द ही जॉन अब्राहम वेदा फिल्म में नजर आने वाले हैं. वह इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर हाजिर होंगे. इस बीच उन्होंने शाहरुख खान, अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार द्वारा किए जाने वाले पान मसाला ऐड्स पर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि आखिर वह खुद क्यों इस तरह के विज्ञापन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा एक तरफ वह फिटनेस को प्रमोट कर रहे हैं और दूसरी तरफ वह कैसे मौत का प्रचार प्रसार कर सकते हैं.

हाल में ही जॉन अब्राहम 'द रणवीर शो' पॉडकास्ट में हाजिर हुए. जहां उन्होंने खुलकर तंबाकू के ऐड्स करने वालों पर रिएक्ट किया. उन्होंने बताया कि वह पान मसाला ब्रैंड्स को एंडॉर्स करके पैसा नहीं कमाते हैं. उन्होंने कहा कि वह दूसरे एक्टर्स की तरह नहीं है जो बातें हेल्दी लाइफस्टाइल की करें और अनहेल्दी और मौत को दावत देने वाले ऐड्स से पैसा कमाए.

पान मसाला ऐड्स पर जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम का कहना है कि वह दो इमेज लेकर नहीं जी सकते. वह सच्चाई के साथ जीते हैं और शायद कुछ लोगों के रोल मॉडल हैं. वह हमेशा हेल्दी लिविंग को प्रमोट करते हैं. वह उन एक्टर्स जैसे नहीं है जो हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर बड़ी बड़ी बातें तो करते हैं लेकिन दूसरी ओर पान मसाला ऐड करते हैं. वह पर्सनली माउथ फ्रेशनर्स को भी प्रमोट न करें.

मौत को बेचने जैसा है पान मसाला की ऐड्स करना
वेदा एक्टर ने आगे कहा कि वह अपने सभी कलाकार दोस्तों की इज्जत करते हैं और बहुत प्यार भी करते हैं. मगर वह ये जरूर कहना चाहिए कि ऐसी चीजों को सपोर्ट नहीं करना चाहिए. वह खुद पर्सनली मौत को नहीं बेच सकते. ये प्रिंसिपल की बात है. 

क्यों सुप्रीम कोर्ट में 'लापता लेडीज' की हुई स्क्रीनिंग? Ex वाइफ के साथ पहुंचे आमिर खान, सामने आया वीडियो

 

जॉन ने साधा निशाना
इतना ही नहीं जॉन अब्राहम ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो कहते हैं कि वह इलायची बेच रहे हैं. तो वह उनसे ये कहना चहाते हैं कि आप मौत बेच रहे हैं. ये कहकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं. मालूम हो, इंटरव्यू में जॉन ने किसी का भी नाम नहीं लिया. लेकिन ये सीधे सीधे उन सितारों पर निशाना था जो इस तरह की तंबाकू ऐड्स करते हैं.

Trending news