Jaya Bachchan: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सदन में आवाज उठाई और कहा कि सिनेमा को अपना निशाना ना बनाए. इस इंडस्ट्री पर दया करें.
Trending Photos
Jaya Bachchan News: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर अपनी बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, वह हमेशा सदन में फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपनी बातें रखती आई हैं. इस बीच मंगलवार को उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फिल्म इंडस्ट्री को बचाने और इसे जीवित रखने के लिए अपील की है.
सदन में जया बच्चन ने की खास अपील
बता दें, राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए चर्चा हो रही थी. इस दौरान जया बच्चन ने सरकार पर फिल्म उद्योग को 'खत्म' करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सिनेमा को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर दया बनाए रखन की अपील की. जया बच्चन ने कहा कि आपने एक उद्योग को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. पहले की सरकारें भी यही काम करती आई हैं, लेकिन आज की सरकार तो इसे अगले लेवल पर लेकर जा रही है.
सरकार पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि आपने फिल्म और मनोरंजन जगत को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है क्योंकि आप उनका केवल इस्तेमास अपने उद्देश्य के लिए करते हैं. जया बच्चन वे सदन में आगे कहा कि, क्या आप इस इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं? इससे बड़ा गलत काम आप नहीं कर सकते हैं. मनोंरजन की इंडस्ट्री एकमात्र ऐसी इंडस्ट्री है जो पूरे विश्व को भारत से जोड़ती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिनेमा को निशाना बनाया जा रहा है.
इंडस्ट्री को कृपा करके अपना निशाना ना बनाए
आगे जया बच्चन कहती हैं कि मैं अपने फिल्म उद्योग की ओर से बोल रही हूं और ऑडियो-विजुअल उद्योग की ओर से इस सदन से अनुरोध कर रही हूं कि उन्हें बख्श दिया जाए और उनपर दया किया जाए. इस इंडस्ट्री को कृपा करके अपना निशाना ना बनाए. उन्होंने कहा कि आज जीएसटी को छोड़ दें, सभी सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं. लोग सिनेमा हॉल मूवी देखने नहीं जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सब कुछ काफी महंगा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में