IIFA Utsavam 2024: अबू धाबी की सरजमीं पर आयोजित हुए आईफा अवार्ड्स 2024 में कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने शिरकत की. इस दौरान कई बड़े स्टार्स को उनकी फिल्म और अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्म के लिए IIFA अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इस लिए में कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स का नाम शामिल है.
Trending Photos
IIFA Utsavam 2024 Winners: आईफा 2024 का उत्सव अबू धाबी में जबरदस्त रहा, जहां साउथ इंडियन और बॉलीवुड के बड़े सितारे एक साथ इस खास जश्न को सेलिब्रेट करते और सम्मान पाते नजर आए. साउथ मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को बेस्ट फिल्म (तमिल) का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस अवॉर्ड को फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने लिया. साथ ही साउथ सुपरस्टर नानी को भी 'दशहरा' (तेलुगु) और विक्रम को 'पोन्नियिन सेलवन: II' (तमिल) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
इस खास मौके पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी को जावेद अख्तर और शबाना आज़मी ने भारतीय सिनेमा में उनकी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए एक खास सम्मान से नवाजा. इस इवेंट में बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे शाहिद कपूर, कृति सेनन, अनन्या पांडे और ऐश्वर्या राय भी शामिल हुए. साथ ही, मणि रत्नम, सामंथा रूथ प्रभु, चिरंजीवी, एआर रहमान और नंदमुरी बालकृष्ण जैसे मशहूर चेहरे भी नजर आए. मणि रत्नम को 'PS II' के लिए बेस्ट निर्देशक (तमिल), जबकि ऐश्वर्या को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
IIFA अवार्ड्स 2024 के विजेताओं की लिस्ट-
बेस्ट फिल्म (तमिल): जेलर
बेस्ट एक्टर (तेलुगु): नानी (दसरा)
बेस्ट एक्टर (तमिल): विक्रम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल): ऐश्वर्या राय (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट डायरेक्टर (तमिल): मणि रत्नम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (तमिल): एआर रहमान (पोन्नियिन सेलवन: II)
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट: चिरंजीवी
भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: प्रियदर्शन
भारतीय सिनेमा में वुमन ऑफ द ईयर: सामंथा रुथ प्रभु
बेस्ट नेगेटिव रोल (तमिल): एसजे सूर्या (मार्क एंटनी)
बेस्ट नेगेटिव रोल (तेलुगु): शाइन टॉम चाको (दसरा)
बेस्ट नेगेटिव रोल (मलयालम): अर्जुन राधाकृष्णन (कन्नूर स्क्वाड)
बेस्ट स्पोर्टिंग रोल (पुरुष – तमिल): जयराम (पोन्नियिन सेलवन: II)
बेस्ट स्पोर्टिंग रोल (महिला – तमिल): साहस्र श्री (चिठ्ठा)
गोल्डन लेगसी अवार्ड: नंदमुरी बालकृष्ण
कन्नड़ सिनेमा में एक्सीलेंस: ऋषभ शेट्टी
बेस्ट डेब्यू (महिला – कन्नड़): आराधना राम (केतरा)
बेस्ट डायरेक्टर (कन्नड़): थरुन सुधीर (केतरा)
अभी खत्न नहीं हुआ IIFA अवार्ड्स 2024 का जश्न
बता दें, IIFA उत्सव 2024 का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है. जी हां, IIFA अवार्ड्स 2024 का आयोजन 28 सितंबर को होने जा रहा है और इस बार इसे बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान होस्ट करेंगे. इस इवेंट में एक और शानदार रात देखने को मिलेगी, जिसमें रेखा, शाहिद कपूर, कृति सेनन, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारे अपनी दमदार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.