Farah Khan ने सानिया मिर्जा के बेटे से मांगा Kiss, उदित नारायण को लेकर कह दी ये बात! अब वीडियो हो रहा वायरल
Advertisement
trendingNow12650219

Farah Khan ने सानिया मिर्जा के बेटे से मांगा Kiss, उदित नारायण को लेकर कह दी ये बात! अब वीडियो हो रहा वायरल

Farah Khan: फराह खान ने सानिया मिर्जा के साथ नई व्लॉग शेयर की है, जिसमें वह खूब मजाक-मस्ती करते हुए दिख रही हैं. वहीं, फराह ने मजाक-मजाक में उदित नारायण को लेकर भी एक बात कही, जो अब वायरल हो रही है.  

Farah Khan ने सानिया मिर्जा के बेटे से मांगा Kiss, उदित नारायण को लेकर कह दी ये बात! अब वीडियो हो रहा वायरल

Farah Khan News: फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर किसी ना किसी को बुलाती हैं और खाना बनाने, खाने और हंसी मजाक के साथ पूरा वीडियो दर्शकों के साथ शेयर करती हैं. वहीं, अब फराह खान ने अपनी दोस्त पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को अपने घर पर बुलाया है. सानिया मिर्जा के साथ उनकी बहन और सानिया के बेटे भी नजर आए. हालांकि, इन सबके बीच सभी का ध्यान फराह की एक बात ने खींच जो उन्होंने सानिया के बेटे से की. 

फराह ने बनाया चिकन
दरअसल, सोमवार को फराह खाने ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर किया. इसमें फराह अपने कुक को चिकन 65 बनाने को कहती है और फिर बाद में वह खुद ही सानिया के साथ ये डिश बनाने लगती हैं. इस दौरान सानिया का बेटा इजहान घर में फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दिया. इसपर फराह बोलती हैं कि ध्यान से कुछ टूट ना जाए.

उदित नारायण को लेकर फराह ने कही ये बात 
वहीं, फराह ने उसे टोका और उससे बॉल ले ली और कहा कि, हालांकि, इजहान बॉल वापस लेने की कोशिश करता है, तो फराह मजाक-मजाक में बोलती हैं कि, पहले तुम्हें एक किस देना होगा, तुम्हें पता है. चलो मेरे साथ उदित जी जैसा करो. सानिया को हंसाते हुए. बता दें, हाल ही में सिंगर उदित नारारण का एक वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें वो एक महिला फैन को एक शो के दौरान किस कर रहे थे. 

वायरल हो रही वीडियो
वहीं, फराह की ये बात अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग फराह की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, फराह आपको अपना खुद का कॉमेडी शो करने की जरूरत है. वहीं, दूसरे ने लिखा, अच्छा मजाक किया है आपने. एक अन्य यूजर ने लिखा मेरी नजर में फराह सबसे मजेदार लोगों में से एक हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Trending news