'मुझे पता था नहीं मिलेगा लीड रोल...' Aashram मिलने से पहले ऐसा सोचते थे बॉबी देओल, बोले- परिवार से छिपाकर रखा किरदार
Advertisement
trendingNow12654396

'मुझे पता था नहीं मिलेगा लीड रोल...' Aashram मिलने से पहले ऐसा सोचते थे बॉबी देओल, बोले- परिवार से छिपाकर रखा किरदार

Bobby Deol को जिस सीरीज ने खोया हुआ स्टारडम वापस लौटाया था उसका नाम आश्रम है. इस सीरीज का अगला पार्ट जल्द रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले बॉबी ने अपने बाबा निराला किरदार को लेकर खुलकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि इस रोल की परिवार को भी भनक नहीं थी.

बॉबी देओल आश्रम सीरीज

Ek Badnaam Aashram: 'आश्रम' एक ऐसी सीरीज है जो बॉबी देओल (Bobby Deol) के करियर में वरदान साबित हुई. इस सीरीज ने बॉबी के ऊपर ना केवल फ्लॉप का ठप्पा हटाया बल्कि उनके करियर में फिर से जान डाल दी. इस सीरीज का चौथा पार्ट 'आश्रम सीजन 3' पार्ट 2 के नाम से 27 फरवरी को रिलीज होने वाला है. ऐसे में बॉबी देओल ने बाबा निराला के रोल को लेकर ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

लीड रोल मेरे लिए नहीं
इस सीरीज के बारे में बात करते हुए बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'रोल के लिए उन्होंने काफी सोच समझकर हां की थी. इन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें फिल्मों में रोल नहीं मिल रहे थे. ऐसे में आश्रम के रोल का ऑफर आया. मुझे पता था कि अब इंडस्ट्री में लीड रोल मेरे लिए नहीं है.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

1 घंटा 50 मिनट की वो फिल्म, जिसने डायरेक्टर और हीरोइन को कर दिया था बर्बाद, लोगों को खानी पड़ गई थी सिर दर्द की गोली

मैंने किसी को बताया नहीं था
एक्टर ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि 'बतौर एक्टर हम हमेशा वो रोल निभाना चाहते हैं जो हमारी जिंदगी से एकदम अलग हो. अभिनय हमें किसी ना किसी की लाइफ को जीने का एक मौका देता है. मैं अलग-अलग रोल को निभाने के लिए एक्साइटेड था. मैंने इस रोल को स्वीकार कर लिया. लेकिन मैंने किसी को बताया नहीं था. शो के आने का इंतजार कर रहा था और लोगों के रिएक्शन देखना चाहता था.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

2020 में आया था पहला सीजन

'आश्रम' का पहला सीजन 2020 में आया था. इस सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला का ऐसा रोल प्ले किया फिल्मों में उनके लिए ऑफर्स की लाइन लग गई. रिलीज के बाद के रिएक्शन को लेकर बॉबी ने कहा कि 'ये एक सपने जैसा लगा. मेरी मां मुझे बताती थीं कि उनके दोस्त ने उन्हें फोन करके शो में मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ की थी. साथ ही एक्टर ने कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र भी काफी खुश थे. उनका फोन आया और कहा कि मेरे कई दोस्तों के फोन आ रहे हैं. जो तुमने किया है वो बहुत अच्छा है.' आपको बता दें, 'आश्रम' के बाद 'एनिमल' फिल्म मिली. जिसमें बॉबी के अबरार किरदार को और ज्यादा पॉपुलर कर दिया. साथ ही खोया हुआ स्टारडम भी वापस दिला दिया. 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news