Dabba Cartel Teaser Out: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर 'डब्बा कार्टेल' (Dabba Cartel) का टीजर जारी किया गया. जानें कब ओटीटी पर ये कब और कहां रिलीज होगी.
Trending Photos
Dabba Cartel Teaser on Netflix: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर 'डब्बा कार्टेल' (Dabba Cartel) का शुक्रवार को टीजर जारी किया गया. जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. टीजर की शुरुआत रहस्यमी तरीके से होती है. जहां कुछ महिलाएं डब्बा बिजनेस के जरिए क्राइम नेटवर्क का हिस्सा बन जाती हैं. वहीं, पैसों की लालच में वो इस काम को करने में किसी भी हद तक जाने को तैयार दिखती हैं.
लोगों को पसंद आती हैं सस्पेंस से भरी कहानी
सस्पेंस-थ्रिलर मूवी और या फिर वेब सीरीज लोगों को इस तरह की मूवी देखना बेहद पसंद होता है. ऐसे में फैंस की इच्छा को पूरा करने के लिए डायरेक्टर समय-समय पर ऐसी मूवी लेकर आते हैं. बता दें, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'डब्बा कार्टेल' सीरीज को हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है.
सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है सीरीज
टीजर की शुरुआत खाने के साथ होती है, जहां कुछ महिलाएं अपने ‘डब्बा बिजनेस’ के जरिए एक बड़े अंडरग्राउंड नेटवर्क का हिस्सा बन जाती हैं. लेकिन जब उनके सीक्रेट्स सामने आने लगते हैं, तो कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भर जाती है.
टीजर देख लोग कर रहे तारीफ
टीजर को शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'आज डब्बे में क्या है?' वहीं, सीरीज में शबाना आजमी की एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में टीजर के सामने आने के बाद हर कोई इसकी रिलीज को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब होगी डब्बा कार्टेल रिलीज?
ये वेब सीरीज 28 फरवरी 2025 को कब Netflix पर रिलीज होगी. वहीं, कास्ट की बात करें तो सीरीज में दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी और साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका और गजराज राव मुख्य किरदार में नजर आएंगे. वहीं, इनके अलावा सीरीज में गजराज राव, शालिनी पांडे, निमिषा सजयन, अंजलि आनंद, जिशु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र सिंह जडावत और साई तम्हणकर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.