Oppenheimer के लिए Cillian Murphy ने वसूली तगड़ी फीस, रकम इतनी जितने में बन जाएं कई बॉलीवुड फिल्में!
Advertisement
trendingNow11792097

Oppenheimer के लिए Cillian Murphy ने वसूली तगड़ी फीस, रकम इतनी जितने में बन जाएं कई बॉलीवुड फिल्में!

Oppenheimer Cast Fees: क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) डायरेक्ट बायोपिक फिल्म के लिए एक्टर सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने तगड़ी रकम चार्ज की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिलियन मर्फी ने करीब 10 मिलियन डॉलर बतौर फीस लिए हैं.

ओपेनहाइमर सिलियन मर्फी

Cillian Murphy Oppenheimer Fees: ओपेनहाइमर एक ऐसी बायोपिक फिल्म है, जिसने दुनियाभर के सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. जी हां...क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) निर्देशित फिल्म ओपेनहाइमर एटॉमिक बॉम्ब का आविष्कार करने वाले जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी है. न्यूक्लियर हथियार बनाने वाले ओपेनहाइमर की बायोपिक फिल्म में 47 साल के एक्टर सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने लीड रोल निभाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो लीड रोल के लिए सिलियन मर्फी को करीब 10 मिलियन डॉलर बतौर फीस दिए गए हैं. मर्फी की फीस अन्य लीड्स डाउनी जूनियर और डेमन की फीस से कई गुना ज्यादा है. 

सिलियन मर्फी ने वसूले 80 करोड़ से ज्यादा!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिलियन मर्फी (Cillian Murphy Movies) ने क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित ओपेनहाइमर के लिए  करीब 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 82 करोड़ रुपए बतौर फीस वसूले हैं. रिपोर्ट की मानें तो यह रकम रॉबर्ट डाउनी जूनियर और मैट डेमन की फीस मिलाकर कई गुना ज्यादा है. बता दें, ओपेनहाइमर से पहले मर्फी और नोलन एक साथ कई फिल्में बना चुके हैं, जिसमें बैटमैन बिग्नेस(2005), द डार्क नाइट(2008), इन्सेप्शन (2010), द डार्क नाइट राइजेज(2012) और डंक्रिक (2017) जैसी कई मूवीज शामिल हैं. 

1400 करोड़ है ओपेनहाइमर का बजट!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायोग्राफिकल ड्रामा ओपेनहाइमर (Oppenheimer Budget) का बजट 180 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1476 करोड़ से ज्यादा रहा है. इस फिल्म में सिलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर का किरदार निभाया है. फिल्म में सिलियन के अलावा फेमस हॉलीवुड एक्टर रॉबर्टी डाउनी जूनियर, मैट डेमन, एमिली ब्लंट, फ्लॉरंस पगह समेत कई धांसू टैलेंटेड एक्टर्श कास्ट किए गए हैं. बता दें, ओपेनहाइमर (Oppenheimer Box Office Collection) न्यूक्लियर वेपन का आविष्कार करने वाले साइंटिस्ट ओपेनहाइमर की कहानी है, जिसे फिल्म में कई सारे धांसू ट्विस्ट के साथ दिखाया गया है. फिल्म में भगवद गीता का भी कनेक्शन दिखाया गया है, रिपोर्ट्स की मानें तो ओपेनहाइमर भगवद गीता का पाठ किया करते थे. 

Trending news