पोती नहीं पोता चाहते हैं चिरंजीवी, बेटे राम चरण से की डिमांड, कहा- 'कम से कम इस बार...'
Advertisement
trendingNow12643353

पोती नहीं पोता चाहते हैं चिरंजीवी, बेटे राम चरण से की डिमांड, कहा- 'कम से कम इस बार...'

Chiranjeevi wants a grandson Troll badly: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ब्रह्म आनंदम के प्री-रिलीज को लेकर इवेंट में गए थे. वहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में कुछ ऐसा कह दिया जिससे फैंस गुस्सा हो गए है. उन्होंने कहा कि जब मैं घर पर होता हूं तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं. मैं बेटे से यही चाहता हूं कि कम से कम इस बार...

Chiranjeevi wants a grandson

Chiranjeevi wants a grandson Troll badly: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी अपने खास अंदाज और फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. चिरंजीवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर अपने इंटरव्यू के वजह से भी लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. लेकिन फिलहाल एक्टर अपने एक कमेंट को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे है और उनके कमेंट से जोरदार हंगामा मच गया है.  

एक्टर चिरंजीवी ने कहीं ऐसी बात 
एक्टर चिरंजीवी ने एक इवेंट में जाकर कुछ ऐसा कह दिया. जिससे बवाल मचा हुआ है. दरअसल, चिरंजीवी ब्रह्मा आनंदम फिल्म के प्री-रिलीज को लेकर इवेंट में गए थे. इस इवेंट में चिरंजीवी मुख्य अतिथि के रूप में गए थे. इवेंट में उन्होंने परिवार और विरासत को लेकर कमेंट कर दिया. जिससे अब फैंस नाराज हो गए हैं. एक्टर चिरंजीवी ने इवेंट में एक सवाल के जवाब में कहा कि जब मैं घर जाता हूं तो मुझे लगता है कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं. 

'मुझे डर है ...'
चिरंजीवी ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं महिलाओं के हॉस्टल का वार्डन हूं. जो हमेशा चारों ओर से महिलाओं से घिरा हुआ रहता है. अब मैं राम चरण से यही चाहता हूं कि उसे एक बेटा हो जाए ताकि हमारी विरासत आगे बढ़ सके. लेकिन उनकी बेटी मेरी आंखों का तारा है. फिर भी मुझे डर है कि कहीं फिर से उन्हें लड़की न हो जाएं. 

फैंस हुए नाराज 
चिरंजीवी का ये वीडियो देख फैंस बुरी तरह नाराज हो चुके हैं. एक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि आप सुपरस्टार होने के बावजूद ऐसा बोल रहे है और बेटा-बेटी में फर्क करते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि यह देखकर बहुत बुरा लगा कि चिरंजीवी ने ऐसी बात कही. कई अन्य यूजर ने लिखा कि इतने बड़े एक्टर होकर भी लड़की-लड़का में फर्क करते है और इस बात से डरते है कि उनके बेटे को फिर से बेटी ना हो जाए. ये काफी हैरतअंगेज है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में

Trending news