Badshah Concert: बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अचानक ही वाइंड अप करने से पहले चिल्ला कर कहते हैं 'फ्री समय रैना'. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.
Trending Photos
Badshah Shouts Free Samay Raina At Concert: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट रिलेशन को लेकर किए गए भद्दे कमेंट के बाद देशभर में विरोध हो रहा है. कई जगहों पर समय रैना और रणवीर के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. मुंबई और असम पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस विवाद को लेकर बहस तेज हो गई है.
जहां कुछ लोग समय रैना और रणवीर की जमकर आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं. इसी बीच मशहूर बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह भी इस मामले में समय रैना के सपोर्ट में उतर आए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो वडोदरा की पारुल यूनिवर्सिटी में उनके कॉन्सर्ट का है. जहां उन्होंने कॉन्सर्ट के आखिर में चिल्लाया 'फ्री समय रैना' कहा. जिसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने भी जमकर हूटिंग की.
Here's the video guyssss!@ReheSamay @Its_Badshah https://t.co/5dL2FXxkBC pic.twitter.com/UuNJ023mzj
— Saleh (@salehdotdev) February 16, 2025
यूजर्स ने बादशाह को किया ट्रोल
बादशाह पहले भी इस शो में बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने रैपर रफ्तार के साथ मिलकर ‘बावे’ म्यूजिक वीडियो के लिए भी काम किया था. सोशल मीडिया पर उनके इस सपोर्ट की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूदर्स की राय भी बटी हुई नजर आ रही है. जहां कुछ लोग बादशाह के इस कदम को सराह रहे हैं तो कुछ उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'समय को उनके दोस्तों से सपोर्ट मिलना अच्छी बात है'.
स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को बड़ा झटका, रद्द किया गया उनका लखनऊ शो; ये थी बड़ी वजह
'इंडियाज गॉट लेटेंट' से बढ़ा विवाद
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'फ्री समय रैना? पर उसे पकड़ा कब गया?'. कुछ लोगों का कहना है कि ये मुद्दा बेवजह तूल पकड़ रहा है, क्योंकि समय रैना फिलहाल यूएस में हैं और चेस खेल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप अपना सोचो'. इस तरह के कई कमेंट्स उनके इस वायरल वीडियो पर देखे जा सकते हैं. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट रिलेशनशिप पर अभद्र कमेंट किया. उनकी क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई.
रणवीर ने मांगी माफी, फिर भी मिल रही धमकियां
उस वीडियो को देखने और सुनने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया. देखते ही देखते इस पर कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी. विवाद बढ़ता देख रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी बात मजाकिया नहीं थी और वो कॉमेडी के एक्सपर्ट नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि लोग उनको जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और मरीज बनकर उनकी मां के क्लिनिक तक में घुस आए.
समय रैना ने हटा दिए शो के सारे एपिसोड
बता दें, इस विवादित एपिसोड के बाद न सिर्फ रणवीर इलाहाबादिया, बल्कि शो के बाकी जज आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. हालांकि, इस मामले को गंभीरता को देखते हुए समय रैना ने भी अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस विवाद के क्या परिणाम निकलेंगे, ये आने वाले समय ही बता पाएंगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.