दिल्ली हार गए अरविंद केजरीवाल, तो अनुपम खेर ने याद दिलाया पुराना बयान; बोले- 'एक श्राप...'
Advertisement
trendingNow12638787

दिल्ली हार गए अरविंद केजरीवाल, तो अनुपम खेर ने याद दिलाया पुराना बयान; बोले- 'एक श्राप...'

Anupam Kher: अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव 2025 में दिल्ली हार चुके हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने केजरीवाल को उनका एक पुराना बयान याद दिलाया और साथ में लिखा...

Anupam Kher On Arvind Kejriwal Lost Election

Anupam Kher On Arvind Kejriwal Lost Election: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुराने बयान को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने उनकी 2022 में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बयान दिया था. अनुपम खेर ने 2022 की विधानसभा सत्र की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'कश्मीरी हिंदुओं' पर दिए गए बयान ने केजरीवाल के राजनीतिक पतन में भूमिका निभाई है.

अनुपम खेर ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'किसी को दुख देना गलत है, लेकिन जो लोग अन्याय सह चुके हैं, उनके दर्द का मजाक बनाना अमानवीयता की हद है! जब किसी की आत्मा आहत होती है, तो उसकी 'आह' निकलती है और वही आह कभी न कभी एक 'श्राप' बन जाती है! शायद इस तस्वीर में दिख रहे लोगों के साथ भी यही हुआ है. ये नियति का नियम है! जब इन लोगों ने दिल्ली विधानसभा में हंसी उड़ाई थी, तब लाखों कश्मीरी पंडित खून के आंसू रो रहे थे!'. 

fallback

आप पार्टी की हार पर बोले अनुपम खेर 

आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2015 में दिल्ली में सरकार बनाई थी और तब से लगातार सत्ता में रही है. इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी, लेकिन अब 2025 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में उनकी सरकार बनने जा रही है. AAP, जो एक दशक से दिल्ली की सत्ता में थी, इस चुनाव में बुरी तरह हार गई. खुद केजरीवाल अपनी परंपरागत 'नई दिल्ली' सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से हार गए. 

इस हसीना ने लगा दी थी हिट फिल्मों की लाइन, 12 साल छोटे हीरो से रचाई शादी, अब तलाक के बाद 2 बच्चों संग जी रहीं सिंगल लाइफ

2022 में अरविंद केजरीवाल का बयान 

अनुपम खेर का इशारा केजरीवाल के 2022 में दिए गए बयान की ओर था, जब उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को दिल्ली में टैक्स-फ्री करने की मांग को ठुकरा दिया था. दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में केजरीवाल ने कहा था, 'मेरे लिए फिल्म कोई मुद्दा नहीं है, ये बीजेपी के लिए हो सकता है. विवेक अग्निहोत्री को फिल्म यूट्यूब पर डाल देनी चाहिए ताकि लोग इसे मुफ्त में देख सकें. टैक्स-फ्री करने की जरूरत ही क्या है?'. उस लक्त भी अनुपम खेर ने केजरीवाल की कड़ी आलोचना की थी. 

fallback

अनुपम खेर ने खूब की था आलोचना 

उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने इतने गंभीर मुद्दे को मजाक में बदल दिया. उन्होंने कहा था, 'केजरीवाल नेता बनने के बजाय स्टैंड-अप कॉमेडियन की तरह बात कर रहे हैं!'. इस बयान को लेकर उस समय भी काफी विवाद भी हुआ था. इसके जवाब में, केजरीवाल ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उनकी हंसी फिल्म या कश्मीरी हिंदुओं की पीड़ा पर नहीं थी, बल्कि बीजेपी पर थी. बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया है और 27 साल बाद राजधानी की सत्ता में वापसी की. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news