Amitabh Bachchan and Rekha Movie: 44 साल पहले 1981 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया और रेखा (Rekha) की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म फिर से बड़े पर्द पर रिलीज होने जा रही है. जानें डेट..
Trending Photos
Silsila Movie Re Release: 44 साल पहले 1981 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया और रेखा (Rekha) की ये फिल्म बड़े पर्दे पर लगी तो सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म को गजब का प्यार मिला. फिल्म की कहानी, इसके गाने लोगों को बेहद पसंद आए. ऐसे में एक बार से इस मूवी को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जा रहा है. बता दें, हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा स्टारर बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म सिलसिला (Silsila Movie) की. जो चार दशक बाद भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है.
वैलेंटाइन वीक पर कई पुरानी फिल्में हो रहीं रिलीज
बता दें, वैलेंटाइन वीक कल से शुरू होने वाला है. वहीं, इस हफ्ते कई पुरानी फिल्में री-रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में क्लासिक फिल्म सिलसिला और चांदनी का नाम भी शामिल है. ये फिल्में नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत नेशनल फिल्म आर्काइव द्वारा 4के वर्जन के साथ सिनेमाघरों में री-रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
कब होगी सिलसिला मूवी रिलीज?
जानकारी के लिए बता दें, सिलसिला वैलेंटाइन वीक के पहले दिन 7 फरवरी यानी कल री-रिलीज होगी. आप इसे पीवीआर सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस मूवी को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. वहीं इस मूवी में जया बच्चन, रेखा और शशि कपूर जैसे बड़े कलाकार लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी के साथ लोगों को फिल्म के गाने भी बेहद पसंद आए. आज भी लोग इस मूवी के गाने को सुनना पसंद करते हैं. बता दें, इस मूवी में देखा एक ख्वाब, ये कहां आ गए हम गाना बहुत पॉपुलर हुए थे. इतना ही नहीं रंग बरसे भिंगे चुनर वाली भी हिट गानों में से एक है. ये फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. वहीं, फिल्म में म्यूजिक शिव-हरि ने दिया था.
फैंस को है इंतजार
बता दें, पीवीआर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके बताया कि रोमांस के इस महीने में, अनोखे प्रेम को अपने पैरों से बहने दें. हम बेहतरीन कहानियों को बड़े पर्दे पर वापस ला रहे हैं, जिसमें क्लासिक आराधना भी शामिल है.ऐसे में इस पोस्ट के बाद से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब देखना होगा कि ये फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.