विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' देख आलिया भट्ट के उड़े होश, कहा- आप हो क्या?
Advertisement
trendingNow12652722

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' देख आलिया भट्ट के उड़े होश, कहा- आप हो क्या?

Alia Bhatt On Chhaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्म 'छावा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना  धमाल मचा रही है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. 'छावा' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी विक्की कौशल की परफॉर्मेंस को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस उनकी एक्टिंग देखकर हैरान रह गई हैं. 

 

Alia Bhatt On Chhaava

Alia Bhatt On Chhaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्म 'छावा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है. कई दर्शक इस फिल्म को देखकर सिनेमाघरों में ही रोने लग रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

आलिया को कैसी लगी ‘छावा’
एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक्टर विक्की कौशल के साथ फिल्म 'राजी' में काम कर चुकी हैं. अब आलिया ने भी फिल्म 'छावा' को देख लिया है और इस फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. फिल्म को देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए स्टोरी पर लिखा कि 'विक्की कौशल, तुम हो क्या??? छावा में तुमने जो परफॉर्मेंस दी है, उससे बाहर नहीं निकल पा रही हूं.' इस पोस्ट को एक्टर विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है कि 'आलिया, आपका बहुत शुक्रिया.'     

fallback

लव एंड वॉर में फिर साथ दिखेंगे आलिया-विकी
बता दें कि बड़े पर्दे पर जल्द ही आलिया भट्ट और विक्की कौशल की जोड़ी नजर आने वाली है. ये दोनों एक साथ फिल्म 'लव एंड वॉर' में दिखने वाले हैं. ये फिल्म संजय लीला भंसाली की है. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा रणबीर कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे. इन तीनों बड़े एक्टर की ये पहली फिल्म होगी. जिसके लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इससे पहले आलिया-विक्की की जोड़ी को फिल्म 'राजी' में साथ देखा गया था.

बता दें कि फिल्म 'छावा' ने पांच दिनों में 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड फिल्म 200 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है. इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना के साथ-साथ आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं. 

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news