Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में 2017 में खरीदा हुआ एक फ्लैट बेच दिया है. उन्होंने ये फ्लैट करोड़ों में बेचा है. ये फ्लैट मुंबई की बोरीवली में स्थित है, जिसको लेकर वो सुर्खियों में छा गए हैं.
Trending Photos
Akshay Kumar Sold His Apartment: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार पिछले 34 सालों से इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने काफी शोहरत भी हासिल की. हाल ही में उन्होंने मुंबई के बोरीवली ईस्ट स्थित ओबेरॉय स्काई सिटी में अपना एक अपार्टमेंट बेच दिया है. रियल एस्टेट कंपनी स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, उन्होंने ये अपार्टमेंट 2017, नवंबर में 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और अब इसकी कीमत में 78% का इजाफा हुआ है.
1,073 वर्ग फुट के इस अपार्टमेंट में दो कार पार्किंग की सुविधा भी शामिल है. बिक्री के दौरान 25.5 लाख रुपये का स्टाम्प फीस और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस भी दिया गया. अक्षय ने इस फ्लैट को 4.25 करोड़ रुपये में बेचा है.ओबेरॉय स्काई सिटी, जिसे ओबेरॉय रियल्टी द्वारा बनाया गया है, 25 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें कई बड़े सितारों की संपत्तियां हैं. IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों के पास भी यहां प्रॉपर्टीज हैं.
आलीशान घर में रहते हैं अक्षय-ट्विंकल
अक्षय कुमार ने अपना फ्लैट उस वक्त बेचा जब उनकी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिलहाल अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ मुंबई के जुहू स्थित सी-फेसिंग डुप्लेक्स में रहते हैं. इस आलीशान घर की कीमत 80 करोड़ रुपये से ज्यादा है. घर में सभी मॉडर्न फैसिलिटी जैसे वॉक-इन क्लोजेट, होम थिएटर और एक खूबसूरत गार्डन एरिया मौजूद हैं. उनके घर से समंदर का शानदार नजारा भी देखने को मिलता है.
अक्षय कुमार ने नाम है कई रिकॉर्ड
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की नेटवर्थ और फिल्मों के साथ-साथ उनके लाइफस्टाइल की भी खूब चर्चा होती है. अपने सफल करियर और निवेश के चलते वे बॉलीवुड के सबसे अमीर और चर्चित सितारों में शामिल हैं. इतना ही नहीं, उनके नाम ऐसे कई रिकॉर्ड्स भी हैं, जिनको आज तक को दूसरा बॉलीवुड स्टार नहीं तोड़ पाया है. बता दें, अक्षय ने 1991 में फिल्म 'सौगंध' से की थी. तब से उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.