Mamta Kulkarni ने करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान का किस्सा बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि सलमान खान ने उनके मुंह के ऊपर दरवाजा बंद कर दिया था. एक्ट्रेस का ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.
Trending Photos
Mamta Kulkarni on Salman Khan SRK: 90s की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) इन दिनों एक के बाद एक खुलासे कर रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में एक निजी चैनल के शो में आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया. इसमें एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे सलमान ने उनके मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया था.
चिन्नी प्रकाश थे कोरियोग्राफर
ममला कुलकर्णी ने 1995 में आई 'करण अर्जुन' फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'चिन्नी प्रकाश इस फिल्म के कोरियोग्राफर थे. शाहरुख और सलमान दोनों शूट पर गए थे. मैं अकेले बैठी थी. करीबन आधे घंटे बाद, चिन्नी प्रकाश के असिस्टेंट ने दरवाजा नॉक किया. मैंने पूछा क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि मास्टर जी ने आपको बुलाया है.'
वो कांप रहे थे
'मैं ऊपर गई. वहां पर सीढ़ियां थीं. जब मैं चढ़ रही थी तो सलमान और शाहरुख मेरे बगल से निकले. करीबन शाम के 8 बजे होंगे. मैं मास्टर जी के पास गई. उन्होंने मुझसे कहा कि ये कुछ स्टेप्स तुम अकेले करोगी. मैंने कहा कि ये आप क्या कर रहे हैं. अगले दिन मेरा पहला शॉट था. मेरा पहला शॉट अप्रूव हो गया.'
मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया
ममता ने आगे कहा- 'मैंने देखा कि शाहरुख और सलमान मुझे छिपकर देख रहे थे. अगला शॉट उनका था. उन्हें घुटने पर बैठकर स्टेप करना था. वहां पर 5000 लोग थे. उन दोनों ने कई रिटेक्स लिए. यहां तक डायरेक्टर ने उन पर चिल्लाया भी. हम लोग सभी तुरंत अपने कमरे में दौड़कर चले गए. मुझे पता था कि एक दिन पहले शाम को वो मेरे साथ मजाक कर रहे थे. लेकिन मैं उनके साथ वो नहीं करना चाहती थी. तो जब मैं उनके पास गई तो सलमान खान ने मुझे रोका और मेरे मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया. यही हुआ था बस. ममता ने कहा कि सलमान खान काफी नॉटी हैं और मैं काफी पन्चुअल. वो हमेशा मुझे टीज करते थे और मैं कहती थी चुप हो जाओ सलमान.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.