Amitabh Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ लिखते हैं. उनके पोस्ट भी काफी वायरल होते हैं. हाल ही में उन्होंने शुक्रवार, रात साढ़े 8 बजे एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने उनके फैंस को चिंता बढ़ा दी.
Trending Photos
Amitabh Bachchan Cryptic Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. वो हर दिन अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट कर अपने फैंस से जुड़े हैं. लेकिन उनकी हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने उनके फैंस को चिंता को बढ़ा दिया. इतना ही नहीं, फैंस पोस्ट पर रिप्लाई कर पूछने लगे कि उन्होंने ऐसा क्यों लिखा है. इसके पीछे की वजह क्या है.
दरअसल, बिग ही ने शुक्रवार, रात साढ़े 8 बजे अपने एक्स हैंडल पर हर दिन की तरह पोस्ट करते हुए लिखा, 'T 5281 – time to go..." यानी "समय आ गया है'. उनके इस क्रिप्टिक पोस्ट ने उनके सभी फैंस चिंतित और हैरान कर दिया है. अमिताभ ने जो लिखा, उसे पढ़ने के बाद उनके फैंस उलझन में पड़ गए और कई तरह के सवाल करने लगे. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने तुरंत कमेंट सेक्शन में अपनी चिंता जाहिर करने लगे. किसी ने पूछा, 'कहां?' तो किसी ने लिखा, 'क्या हो गया सर?'.
T 5281 - time to go ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2025
पोस्ट पढ़ बेचैन हो उठे फैंस
एक फैन ने इमोशनल होकर लिखा, 'ऐसा मत बोला करिए सर'. तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'सर जी, आप क्या लिख रहे हैं? मतलब ??? आप तो महानायक हैं, ऐसा मत कहिए'. तीसरे ने लिखा, 'अभी नहीं सर'. उनके इस पोस्ट इस तरह के कमेंट्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन का 49वां जन्मदिन मनाया है. उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी और अभिषेक के जन्म की एक पुरानी तस्वीर साझा की.
कैसे लगी दीपिका कक्कड़ को चोट? पति शोएब ने शेयर की हेल्थ अपडेट; बोले- 'नजर लग सकती है..'
Kya ho gaya Sir
— CricObsessed (@cricketmicrosc) February 7, 2025
Aisa mat bola kariye Bhai.
— Harsh (@Akki_ro45) February 7, 2025
Sir ji kya likh rahe aap matlab ??? Aisa mat kaha karo aap toh mahanayak hai
— Citizen of India (@ArhamJa04753849) February 7, 2025
Dhak dhak hone lagi aap kya likh rahe pls aisa mat likhiye
— Citizen of India (@ArhamJa04753849) February 7, 2025
KBC 16 कर रहे होस्ट
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनके चारों तरफ नर्सें मौजूद हैं और नन्हे अभिषेक एक इनक्यूबेटर में दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने बेटे के जन्म की पुरानी यादों को ताजा किया. वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 16' होस्ट कर रहे हैं. 2000 में इस शो की शुरुआत से ही वो इसका हिस्सा रहे हैं, केवल शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर
शो में फैंस को उनकी दमदार आवाज और खास अंदाज के बहुत पसंद आता है. इसके अलावा उनको आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई 'कल्कि 2898 ए.डी.' में देखा गया था, जिसके बाद अब वे इसके दूसरे पार्ट में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में वे अश्वत्थामा की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा, वे दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटरन' के भारतीय रीमेक में भी नजर आएंगे. फैंस को उनके इन आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.