सालों से नहीं की फिल्में, फिर भी दनादन प्रॉपर्टी खरीद रहीं 67 साल की ये हसीना, 18 करोड़ देकर, इस अपॉर्टमेंट को बनाया अपना
Advertisement
trendingNow12651326

सालों से नहीं की फिल्में, फिर भी दनादन प्रॉपर्टी खरीद रहीं 67 साल की ये हसीना, 18 करोड़ देकर, इस अपॉर्टमेंट को बनाया अपना

Amrita Singh Buy New Home: बॉलीवुड की 67 साल की एक्ट्रेस और सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह दनादन प्रॉपर्टी खरीद रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. अमृता सिंह लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, फिर भी करोड़ों की कीमत में अपार्टमेंट खरीद रही हैं. बीते साल भी उन्होंने दो ऑफिस खरीदे थे.

Amrita Singh Buy New Home

Amrita Singh Buy New Home: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की पहली पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) ने मुंबई के जुहू इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. अमृता सिंह लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, फिर भी उन्होंने करोड़ों की कीमत वाला घर खरीद लिया है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (आईजीआर) की वेबसाइट के अनुसार, अमृता सिंह ने 18 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है. उन्होंने ये आलीशान अपार्टमेंट नूतन लक्ष्मी सहकारी आवास सोसायटी में पेनिनसुला बिल्डिंग में खरीदा है. 

अमृता सिंह के नए अपार्टमेंट की डिटेल
बता दें कि ये एक रेडी-टू-मूव-इन अपार्टमेंट है और ये 2,712.9 स्क्वेयर फुट के बड़े एरिया में फैला हुआ है. स्क्वायर यार्ड के डॉक्युमेंट्स के अनुसार, इस आलीशान अपार्टमेंट्स के साथ तीन कार पार्किंग एरिया हैं. जुहू में एक्ट्रेस अमृता सिंह ने ही नहीं, बल्कि वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, शक्ति कपूर और कार्तिक आर्यन सहित कई अन्य सेलेब्स ने भी अपार्टमेंट्स खरीदे हैं. 

आलीशान अपार्टमेंट में तीन कार पार्किंग 
एक बयान के अनुसार, इस आलीशान अपार्टमेंट में निर्मित क्षेत्रफल 252.04 वर्ग मीटर (2,712.9 वर्ग फुट) है और इसमें तीन कार पार्किंग हैं. स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि उसने संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है. यह लेनदेन फरवरी, 2025 में पंजीकृत किया गया था. बता दें कि एक्ट्रेस अमृता सिंह ‘बेताब’, ‘चमेली की शादी’ और ‘मर्द’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

2023 और 24 में भी खरीदे थे ऑफिस 
बता दें कि एक्ट्रेस अमृता सिंह ने साल 2024 में रियल एस्टेट में निवेश किया था. बीते साल उन्होंने अंधेरी वेस्ट में दो ऑफिस खरीदे थे, जिनकी कीमत 22.26 करोड़ रुपये थी. अमृता सिंह के ये दोनों ऑफिस वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में खरीदे थे. मालूम हो कि इसी बिल्डिंग में साल 2023 में अमृता ने चौथी मंजिल पर एक और ऑफिस खरीदा था, जो कि 9 करोड़ रुपये का था.

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news