'किसी को प्लास्टिक कहना सबसे बड़ी बेइज्जती...' नोज जॉब और लिप फिलर्स करवा चुकीं खुशी कपूर, अब दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow12619883

'किसी को प्लास्टिक कहना सबसे बड़ी बेइज्जती...' नोज जॉब और लिप फिलर्स करवा चुकीं खुशी कपूर, अब दिया ये जवाब

Khushi Kapoor ने इंडस्ट्री में आते ही लिप फिलर्स और नोज जॉब का खुलासा कर दिया था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने बताया इस खुलासे को करने के पीछे उनका मकसद क्या था.

 

खुशी कपूर

Khushi Kapoor on Job and Lip Fillers: बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों 'लवयापा' फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म में खुशी के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान हैं. हाल ही में फिल्म में प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया आखिर उन्होंने लोगों को ये बात क्यों रिवील कर दी उन्होंने नोज जॉब और लिप फिलर्स करवाया है. एक्ट्रेस का ये जवाब अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.

क्यों किया था कन्फेशन?
दरअसल, खुशी कपूर ने खुद ही बताया था कि उन्होंने नोज जॉब और लिप फिलर्स करवाया है. जहां ज्यादातर हसीनाएं इस बात को एक्सेप्ट करने से बचती हैं. वहीं, खुशी ने बॉलीवुड में आते ही इतना बड़ा खुलासा कर दिया था. खुशी ने हाल ही में कर्ली टेल्स से बातचीत के दौरान कहा- 'मुझे नहीं लगता कि ये कोई इतनी बड़ी बात थी. मैंने प्लास्टिक का शब्द लोगों से कई बार सुना है. लोगों को लगता है कि प्लास्टिक कहना किसी की सबसे बड़ी बेइज्जती होती है.' 

 

 

शुरूआत में मिले निगेटिव कमेंट्स
बॉलीवुड करियर शुरू करने को लेकर खुशी कपूर ने कहा कि 'जब मैंने पहली बार इंडस्ट्री का रुख किया तो लोगों ने कई तरह के रिक्शन दिए. ज्यादातर तो निगेटिव ही थे.'

 

 

बीते साल अगस्त में किया था खुलासा
खुशी कपूर ने ये खुलासा अपनी डेब्यू फिल्म के साथ एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर किया था. ये फिल्म 'द आर्चीज' थी. फिलहाल, खुशी इन दिनों 'लवयापा' फिल्म के प्रमोशन में जुटी है. ये फिल्म 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी.ये मूवी तमिल हिट फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है. इसका प्रमोशन करने के लिए कुछ दिन पहले खुशी जुनैद खान और आमिर खान के साथ 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले में भी गए थे.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.    

 

Trending news