Chhaava Review: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसके साथ ही फिल्म को लेकर सिनेमा प्रेमियों के रिव्यू भी सोशल मीडिया पर आने शुरुआत हो चुके हैं. अगर भी फिल्म को देखना का प्लान बना रहे हैं तो पहले रिव्यू पर एक नजर जरूर डालें.
Trending Photos
Chhaava Twitter Review: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' आज, 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जब से फिल्म का ट्रेलर आया था, दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह था. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है. रश्मिका मंदाना ने महारानी येसूबाई, जबकि अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाई है. फिल्म के शानदार सीन, ऐतिहासिक कहानी और शानदार एक्शन की वजह से ये शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है.
अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो दर्शकों और क्रिटिक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लोग फिल्म के बारे में अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं और इसकी सिनेमेटोग्राफी, कहानी और विक्की कौशल के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए इसकी जमकर तारीफ की. विक्की की दमदार परफॉर्मेंस और उनके डायलॉग्स लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं. वहीं, रश्मिका और अक्षय खन्ना का किरदार भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. चलिए पढ़ें लोगों के रिव्यू.
#OneWordReview...#Chhaava: SPECTACULAR.
Rating:
Blends history, emotions, passion, patriotism, action with finesse... #VickyKaushal terrific, cements his stature as one of the finest actors of his generation... #LaxmanUtekar triumphs as a storyteller. #ChhaavaReview… pic.twitter.com/hK2iLBeMkz— taran adarsh (@taran_adarsh) February 13, 2025
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने 'छावा' का रिव्यू देते हुए इसको शानदार बताया. उन्होंने फिल्म को 4.5 स्टार की रेटिंग दी. उनके मुताबिक, ये फिल्म इतिहास, भावनाओं, देशभक्ति और एक्शन का बेहतरीन मेल है. विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार दमदार तरीके से निभाया है और ये दिखाया कि वे अपने दौर के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने शानदार निर्देशन किया है. विक्की की जबरदस्त एक्टिंग, दमदार डायलॉग्स और इमोशनल सीन फिल्म को और ऊंचे स्तर पर ले जाते हैं. अक्षय खन्ना के साथ उनके टकराव वाले सीन और एक्शन सीन भी बेहद दमदार हैं.
Katrina, Dinesh Vijan, vicky and Laxman Utekar at Chavaa movie screening#KatrinaKaif #VickyKaushal pic.twitter.com/VdcfluIU7A
— myqueenkay (@myqueenkay1) February 13, 2025
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे एक दर्शक ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, 'ये दो आदमी पूरी दुनिया के डिजर्व करते हैं'. इसके साथ ही इस यूजर ने विक्की कौशल और फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर का गले मिलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और दोनों के बीच के इमोशनंस को समझ पा रहे हैं.
A powerful story, stunning performances! No wonder #ChhaavaReview are amazing! #ChhaavaInCinemas pic.twitter.com/jDqpXIJOgr
— Shruti Patil (@Shruti85_) February 13, 2025
फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस को लेकर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक यूजर ने इसे 'पावरफुल स्टोरी और शानदार परफॉर्मेंस' वाली फिल्म बताया. उन्होंने लिखा कि इसमें कोई हैरानी नहीं कि 'छावा' को जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं, कई लोग इसे विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ढेरों पॉजिटिव कमेंट्स आ रहे हैं, जिससे साफ है कि फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
This is going to be epic Biopic our Greatest Maratha King Sambhaji!!
We all will experience this how our Maratha Kings fight against the mugul dinesty!!
The Voice of Maratha Kings will Roar today!#Chhaava #ChhaavaTrailer #ChhaavaRoarsTomorrow#Chhaavareview#ChhaavaInCinemas… pic.twitter.com/AFEzeQgIzU— Kuldeep Tomar (@deeptom10) February 13, 2025
इस फिल्म को मराठा योद्धा संभाजी महाराज की ऐतिहासिक गाथा के रूप में देखा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'ये हमारे महान मराठा राजा संभाजी की एक शानदार बायोपिक साबित होने वाली है. ये फिल्म दिखाती है कि उन्होंने मुगल साम्राज्य के खिलाफ कितनी बहादुरी से संघर्ष किया'. दर्शक इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इतिहास को जीवंत करने वाला अनुभव मान रहे हैं. मराठा साम्राज्य की वीरता को बड़े पर्दे पर देखना लोगों के लिए गर्व की बात है और यही वजह है कि फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.