Vettaiyan में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ काम कर चुके एक्टर ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया. इसमें ना केवल इन्होंने इन दो एक्टर्स की एक्टिंग पर सवाल उठाए, बल्कि ऐसी बात भी कह दी कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया.
Trending Photos
Alencier Ley Lopez criticises Amitabh Rajinikanth: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत को एक्टिंग का महारथी माना जाता है. इन दोनों की एक्टिंग की लोग तारीफ करते नहीं थकते. इसी वजह से इन दोनों सितारों का सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का जमा हुआ है. लेकिन हाल ही में एक्शन ड्रामा फिल्म 'वेट्टैयन' के एक्टर एलेन्सियर ले लोपेज ने इन दोनों सितारों को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया.
'वेट्टैयन' में निभाया जज का रोल
2024 में आई 'वेट्टैयन' (Vettaiyan) फिल्म में लेन्सियर ले लोपेज ने एक छोटा सा रोल निभाया था. ये रोल जज का था. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए लोपेज ने कहा कि मेरा सीन एक ही दिन में शूट मुंबई में होना था. मुझे मुंबई का फ्लाइट टिकट दिया गया और फाइव स्टार में रुकने की व्यवस्था की गई. मुझे बस एक शॉट में बतौर जज बैठना था. सामने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत सर थे.'
एक्टिंग देख हो गया था हैरान
इन्होंने बताया कि 'मैंने अपने कॉलेज के दिनों में रजनी सर को हेलीकॉप्टर के घूमते ब्लेड्स को अपने दांतों से रोकते हुए देखा. इसलिए चाहता उनकी एक्टिंग देखने के लिए काफी एक्साइटेड था. 'वेट्टैयन' के सेट पर एक शॉट के दौरान उन्हें मैंने उनकी एक्टिंग करने के तरीके को देखा. उनकी बॉडी लैग्वेज देखी और कोर्टरूम से बाहर आते देखा. इस शॉट में अमिताभ बच्चन को शेर की तरह दहाड़ते हुए आना था और मुझे चौंकने की एक्टिंग करने थी.'
'Acted with Rajinikanth- Bachchan, they don't know how to act' | Alencier Ley Lopez
His final expression was top class after dealing @rajinikanth acting in left hand#Vettaiyan #Rajinikanth @rajinikanth #VidaaMuyarchiBlockbuster https://t.co/K0TttT847i pic.twitter.com/z5vP5OCMrV
— Mahesh (@MaheshKumar2507) February 8, 2025
उन दोनों को एक्टिंग नहीं आती
'मुझे तब ये एहसास हुआ मैं उनके साथ कंबीट नहीं कर सकता. मुझे तो उतना स्टाइल नहीं आता है. मुझे एहसास हुआ कि हम सिर्फ दिलीश पोथन, शरण वेणुगोपाल और राजीव जैसी फिल्मों में अदाकारी कर सकते हैं. लेकिन,उस वक्त मोमेंट मुझे ऐसा ऐसा एहसास हुआ कि इन दोनों को एक्टिंग नहीं आती.' आपको बता दें, 'वेट्टैयन' फिल्म को T. J. Gnanavel ने डायरेक्ट किया था. इसमें रजनीकांत ने सीनियर पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है. वहीं इस फिल्म से अमिताभ बच्चन का तमिल डेब्यू था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 253 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.