2008 में आई आमिर खान की 'गजनी' ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. इसमें आमिर खान बिजनेस टाइकून के रोल में थे. एक्सीडेंट के दौरान उसकी याद्दाश्त सिर्फ 15 मिनट के लिए रहती है. खबरों की मानें तो हाल ही में आमिर खान एक इवेंट में पहुंचे और बातों ही बातों में ऐसी बात कह दी कि लोग इसे 'गजनी 2' का हिंट समझ रहे हैं.
Trending Photos
Is Ghajini 2 In The Making: आमिर खान हाल ही में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म 'तंडेल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान, साउथ सिनेमा के मशहूर निर्माता अल्लू अरविंद ने 'गजनी-2' को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया. अल्लू अरविंद ने मीडिया से कहा, 'मुझे आपके साथ 1,000 करोड़ की फिल्म बनानी चाहिए.शायद 'गजनी 2'.
'गजनी 2' पर क्या बोले आमिर खान
इस पर आमिर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'गजनी 2' के बारे में नेट पर बहुत कुछ चल रहा है.'इस बातचीत फैंस 'गजनी 2' के कयास लगा रहे हैं. कुछ समय से खबरें भी आ रही हैं कि अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों में 'गजनी 2' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'गजनी 2' सूर्या तमिल संस्करण में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि आमिर खान को हिंदी में नजर आ सकते हैं.
2008 की सबसे बड़ी हिट 'गजनी'
'गजनी' (2008) एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आमिर खान ने बिजनेस टायकून संजय सिंघानिया का किरदार निभाया था, जो अपनी प्रेमिका को बचाने की कोशिश करते हुए एक पोल से टकरा जाता है. इसके बाद उसे कोई भी बात कुछ ही देर तक याद रहती है. इस फिल्म ने तब 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी.
'तंडेल' ट्रेलर लॉन्च में आए थे आमिर
'तंडेल' के तमिल संस्करण के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुपरस्टार कार्थी भी थे. आमिर खान इस ट्रेलर लॉन्च के खास मेहमान बनकर पहुंचे. 'तंडेल' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो श्रीकाकुलम के मछुआरों की कहानी बताती है, जिनका सामना पाकिस्तानी जलक्षेत्र में गलती से हो जाता है.इस फिल्म को चंदू मोंडेटी ने डायरेक्ट किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है.
सेट पर बिगड़ी नेहा धूपिया की तबीयत, अचानक हुईं बेहोश
फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि प्रकाश बेलवाड़ी और करुणाकरण को-एक्टर्स हैं. ये फिल्म 7 फरवरी को कई भाषाओं में रिलीज होगी. 'तंडेल' श्रीकाकुलम के मछुआरों के भयावह अनुभवों को दिखाती है, जो मछली पकड़ने की एक नियमित यात्रा के दौरान गलती से पाकिस्तानी जल क्षेत्र में चले गए थे.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.