20 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म, अमिताभ बच्चन ने निभाया था जबरदस्त किरदार, लेकिन नहीं थे डायरेक्टर की पहली पसंद
Advertisement
trendingNow12644068

20 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म, अमिताभ बच्चन ने निभाया था जबरदस्त किरदार, लेकिन नहीं थे डायरेक्टर की पहली पसंद

2005 Superhit Movie: अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. इसलिए ज्यादातर डायरेक्टर की पहली पसंद भी वही रहे हैं, लेकिन आज हम आपको 20 साल पुरानी एक ऐसी सुपरहिट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बिग बी के किरदार को आज भी नहीं भुलाया जा सकता है, लेकिन उस फिल्म के लिए संजय दत्त डायरेक्टर की पहली पसंद थे. फिर कैसे मिली बिग बी को ये फिल्म? 

Amitabh Bachchan Superhit Movie

Amitabh Bachchan Superhit Movie: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने 55 साल के करियर में दर्जनों हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और आज भी कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि उस दौर से लेकर आज के समय तक डायरेक्टर्स की पहली पसंद वो रहे हैं. लेकिन आज हम आपको 20 साल पुरानी उनकी एक ऐसी शानदार सुपरहिट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और आज भी इस फिल्म को पसंद किया जाता है. 

आज भी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को भुलाया नहीं जा सकता. इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा (RGV) ने किया था, जो भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी और जब उन्होंने हिंदी फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था तब उन्होंने इस फिल्म को बनाने की सोची थी. हम यहां 2005 में आई फिल्म ‘सरकार’ की बात कर रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

अमिताभ बच्चन नहीं थे पहली पसंद 

हाल ही में एक इंटरव्यू में, राम गोपाल वर्मा ने बताया कि ‘सरकार’, जो हॉलीवुड फिल्म ‘द गॉडफादर’ से इंस्पायर थी, पहले ‘नायक’ नाम से 1993 में बनने वाली थी. लेकिन बन नहीं पाई. बाद में 2005 में इसे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ बनाया गया. वर्मा ने खुलासा किया कि पहले इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और संजय दत्त लीड रोल में थे. लेकिन 1993 के बम धमाकों के केस में संजय दत्त की गिरफ्तारी के चलते फिल्म बंद करनी पड़ी. उस समय संजय दत्त की ‘खलनायक’ फिल्म भी आई थी. 

लगातार फ्लॉप हो रही थीं फिल्में, टूट चुके थे मेगास्टार, छोड़ने वाले थे फिल्म इंडस्ट्री; फिर ऐसे चमकी किस्मत कि आज हैं 340 करोड़ के मालिक

fallback

फिल्म को करना पड़ा था बंद 

राम गोपाल वर्मा ने आगे बताया, 'जब मैं ‘नायक’ बना रहा था, तभी संजय दत्त गिरफ्तार हो गए. उनके छूटने का इंतजार करते हुए मैंने 1996 में तेलुगु फिल्म ‘अनगनगा ओका रोजू’ बनाई, जो सुपरहिट रही. इसकी सफलता के बाद, जब संजय दत्त बाहर आए, तो हमने पॉलिटिकल फिल्म की बजाय एक एक्शन-कॉमेडी बनाने का फैसला किया. इस तरह मैंने 1997 में ‘दौड़’ बनाई, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली'. ‘दौड़’ में संजय दत्त, उर्मिला मातोंडकर और परेश रावल अहम भूमिकाओं में थे. 

ऐसी बनी थी ये फिल्म 

वर्मा ने बताया, 'मैंने ‘दौड़’ सिर्फ इसलिए बनाई क्योंकि ‘अनगनगा ओका रोजू’ हिट हुई थी. इस वजह से ‘नायक’ को बंद कर दिया गया. इस फिल्म में संजय दत्त को अभिषेक बच्चन की भूमिका निभानी थी और नसीरुद्दीन शाह को अमिताभ बच्चन वाला किरदार करना था. लेकिन कई साल बाद मैंने इसे ‘सरकार’ के तौर पर बनी'. ‘सरकार’ को बाद में इसके दो सीक्वल बने. ‘सरकार राज’ (2008) और ‘सरकार 3’ (2017). अगर ‘नायक’ बनती, तो इसकी कहानी और कास्ट बिल्कुल अलग होती. 

फिल्म ने की थी अच्छी कमाई

बता दें, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ, के के मेनन, सुप्रिया पाठक, तनिशा मुखर्जी, अनुपम खेर और कोटा श्रीनिवास राव जैसे कलाकार नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टोटल बजट 14 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 24.83 करोड़ की कमाई की थी. इसको IMDb पर भी 10 में से 7.6 मिली हुई है. इस फिल्म को आज जो सिनेमा, प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर देख सकते हैं.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news