Baby John OTT Release: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म साउथ की हिट 'थेरी' की रीमेक है. बता दें कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
Trending Photos
Baby John OTT Release: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह फिल्म थिएटर में 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी. 'बेबी जॉन' थिएटर में 6 हफ्ते रही थी. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश नजर आईं थीं. इसमें वरुण और कीर्ति पहली बार एक साथ नजर आए थे. कीर्ति ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 65 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म साउथ की हिट फिल्म 'थेरी' की रीमेक है. फिल्म बीती रात ओटीटी पर आ गई है.
अमेजन प्राइम वीडियो फिल्म जारी
'बेबी जॉन' फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी किया गया है. ओटीटी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 'बेबी जॉन' अब दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है. इस फिल्म को कलीस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान और सान्या मल्होत्रा को गेस्ट अपीरियंस में देखने को मिला था. जियो स्टूडियोज, एटली और सिने 1 स्टूडियोज ने मिलकर फिल्म 'बेबी जॉन' को बनाया था.
we can listen to this hazaar baar BabyJohnOnPrime, Watch Now: https://t.co/mx7GOhWTFL twitter.com/bwKhWgTuVQ
prime video IN (PrimeVideoIN) February 18, 2025
दरअसल, फिल्म 'बेबी जॉन' प्राइम वीडियो पर पहले 249 रुपये में किराए पर दर्शकों के लिए मौजूद थी, लेकिन अब इसे सभी सब्सक्राइबर्स फ्री में देख सकते हैं. एक्टर वरुण धवन ने भी ओटीटी पर रिलीज को लेकर डिटेल्स शेयर की हैं. इसमें उन्होंने अपने फैंस को जानकारी दी है कि बेबी जॉन अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.
‘बेबी जॉन’ की कहानी
'बेबी जॉन' की कहानी डीसीपी सत्य वर्मा की है, जो अपनी बेटी को एक खतरनाक नेता बब्बर शेर से बचाने के लिए अपनी ही मौत का नाटक रचता है. जब पुराने दुश्मन दोबारा सामने आते हैं तो फिर सत्य को अपने अतीत से भी लड़ना पड़ता है. इस कहानी को दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 फरवरी से देख सकते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.