Makar Sankranti 2024: देश भर में मकर संक्रांति और पोंगल त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर ऋषभ शेट्टी, कंगना रनौत से लेकर महेश बाबू जैसे तमाम सितारों ने फैंस को बधाई दी. चलिए बताते हैं आखिर कौन से सेलेब्स हैं जिन्होंने पोस्ट किया.
Trending Photos
मंगलवार को देश भर में मकर संक्रांति और पोंगल त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर 'कांतारा' के निर्देशक-अभिनेता ऋषभ शेट्टी से लेकर 'इमरजेंसी' अभिनेत्री कंगना रनौत समेत अन्य फिल्मी सितारों ने प्रशंसकों को त्योहार की शुभकामनाएं दी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर ऋषभ शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, कंगना रनौत, कीर्ति सुरेश, महेश बाबू, धनुष और माधुरी दीक्षित समेत अन्य फिल्मी सितारों ने शुभकामनाएं दी.
ऋषभ शेट्टी भी बोले
इंस्टाग्राम पर निर्माता-निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने पत्नी प्रगति शेट्टी और दोनों बच्चों रणवित और राध्या के साथ तस्वीर साझा की, जिसमें उनका पूरा परिवार पारंपरिक पोशाक में नजर आया. प्रशंसकों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। हैप्पी मकर संक्रांति."
कंगना रनौत का पोस्ट
अभिनेत्री-निर्देशक कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं. पोंगल की शुभकामना देने के लिए रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, “हैप्पी पोंगल.”
ನಿಮಗೆ ಹಾಗೂ ನಿಮ್ಮ ಕುಟುಂಬದವರಿಗೆ ಮಕರ ಸಂಕ್ರಾಂತಿಯ ಶುಭಾಶಯಗಳು..#HappySankranti #happymakarsankranti2025 pic.twitter.com/eGWM2L1rDZ
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) January 14, 2025
महेश बाबू से लेकर माधुरी तक
कीर्ति सुरेश ने इंस्टाग्राम पर रंगोली की एक तस्वीर साझा करते हुए शुभकामना दी. अभिनेता महेश बाबू और माधुरी दीक्षित ने मकर संक्रांति की शुभकामना दी. वहीं, धनुष ने पोंगल की शुभकामना देते हुए अपनी फिल्म से जुड़ा पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी पोंगल.”
सेलेब्स ने दी बधाई
त्योहारों की धूम है और फिल्म जगत के सितारे त्योहार मनाने में व्यस्त चल रहे हैं. शहनाज गिल, रवीना टंडन, भाग्यश्री समेत अन्य सेलेब्स ने सोमवार को फैंस को लोहड़ी की लख-लख बधाई दी थी. खुशियों और नई फसल से जुड़े त्योहार लोहड़ी को सोमवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया.
लोहड़ी की भी दी थी शुभकामनाएं
शहनाज गिल, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी के साथ ही रवीना टंडन, भाग्यश्री, सुनील शेट्टी समेत अन्य सितारों ने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उन्हें लख-लख बधाइयां दी थीं.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.