JEECUP Result 2022: आज इस समय जारी होगा रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें सकेंगे स्कोरकार्ड
Advertisement
trendingNow11262757

JEECUP Result 2022: आज इस समय जारी होगा रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें सकेंगे स्कोरकार्ड

JEECUP Result 2022: जेईईसीयूपी 2022 की परीक्षा में पास होने वाले छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने सकेंगे. इसके अतिरिक्त उन्हें सीट आवंटन प्रक्रिया के माध्यम से उनकी पसंद और रैंक के आधार पर दाखिला दिया जाएगा.

JEECUP Result 2022: आज इस समय जारी होगा रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें सकेंगे स्कोरकार्ड

JEECUP Result 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP 2022) के परिणाम आज यानी 18 जुलाई को जारी किए जाएंगे. जेईईसीयूपी के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि JEECUP 2022 के परिणाम 18 जुलाई की शाम को घोषित किए जाएंगे. जो छात्र जेईईसीयूपी 2022 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा वे अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे. छात्रों को जेईईसीयूपी 2022 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उनके लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे - रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.

बता दें कि जेईईसीयूपी 2022 की परीक्षा का आयोजन पहले 6 जून से किया जाना था, जिसे बाद में टाल दिया गया था. इसके बाद परीक्षा 27 जून 2022 को आयोजित की गई थी. इसके अलावा जेईईसीयूपी 2022 की आंसर की 3 जुलाई को जारी की गई थी.

REET 2022: Exam से इतनी देर पहले पहुंच जाएं सेंटर, परीक्षा से पहले करना होगा ये काम

ऐसे डाउनलोड करें JEECUP 2022 का Scorecard
1. छात्र सबसे पहले जेईईसीयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं. 
2. इसके बाद "जेईईसीयूपी रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आपका जेईईसीयूपी रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
5. अब आप भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

बता दें जेईईसीयूपी 2022 की परीक्षा में पास होने वाले छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करने सकेंगे. इसके अतिरिक्त उन्हें सीट आवंटन प्रक्रिया के माध्यम से उनकी पसंद और रैंक के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. सीट आवंटन प्रक्रिया तीन राउंड में की जाएगी.

जेईईसीयूपी 2022 (JEECUP 2022) इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट और पोस्ट-डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है. बता दें कि जेईईसीयूपी 2022 में प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्रों को दाखिले के लिए कॉलेज चुनने में प्रेफरेंस दी जाएगी.

Trending news