बिना आंसर राइटिंग प्रैक्टिस के पहले प्रयास में क्रैक कर डाली UPSC परीक्षा, हासिल की 51वीं रैंक और बन गई IAS ऑफिसर
Advertisement
trendingNow11767769

बिना आंसर राइटिंग प्रैक्टिस के पहले प्रयास में क्रैक कर डाली UPSC परीक्षा, हासिल की 51वीं रैंक और बन गई IAS ऑफिसर

IAS Ananya Singh Success Story: आईएएस अनन्या सिंह सिंथेसाइजर बजाने की शौकीन है और साथ ही उन्हें पढ़ना काफी पसंद है.

बिना आंसर राइटिंग प्रैक्टिस के पहले प्रयास में क्रैक कर डाली UPSC परीक्षा, हासिल की 51वीं रैंक और बन गई IAS ऑफिसर

IAS Ananya Singh Success Story: भारत में हर साल लाखों उम्मीदवार आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देते हैं, लेकिन उनमें से केवल कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होकर अपने सपने को पूरा कर पाते हैं. कई उम्मीदवार तीन-चार प्रयासों के बाद यूपीएससी परीक्षा पास करने में सफल होते हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं, जो अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही उम्मीदवार आईएएस अनन्या सिंह के बारे में बताएंगे.

आईएएस अनन्या सिंह महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास करने में सफल रहीं और आईएएस अधिकारी बन गईं. यूपीएससी परीक्षा में आईएएस अनन्या सिंह को 51वीं रैंक मिली थी.

आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है. आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं, दोनों में ही सीआईएससीई बोर्ड से जिला टॉपर रही हैं. उन्होंने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

बता दें कि आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह सिंथेसाइजर बजाने में भी बहुत अच्छी हैं और पढ़ने की भी शौकीन हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि समय की कमी के कारण वह आंसर राइटिंग पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाईं थी. हालांकि, उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी.

आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल में तैनात हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 39,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Trending news