Murder: घर पर बच्चों से छिपकर संबंध बनाती थी 50 साल की महिला, ब्लाइंड मर्डर की स्टोरी दहला देगी स्टोरी
Advertisement
trendingNow12641889

Murder: घर पर बच्चों से छिपकर संबंध बनाती थी 50 साल की महिला, ब्लाइंड मर्डर की स्टोरी दहला देगी स्टोरी

Kerala Murder: इस ब्लाइंड मर्डर स्टोरी में सस्पेंस है. बिजली के लंबे-लंबे तार थे, जिनमें करंट था. अचानक 53 साल का अधेड़ हवस की भूख मिटाने के लिए पड़ोसन के घर के पीछे के रास्ते पर चोरी छिपे आगे बढ़ता है और कदम बढ़ाते ही तड़प-तड़प कर मर जाता है. उसके बाद बिजली काटकर उसकी लाश धान के खेत में ठिकाने लगा दी जाती है. 

Murder: घर पर बच्चों से छिपकर संबंध बनाती थी 50 साल की महिला, ब्लाइंड मर्डर की स्टोरी दहला देगी स्टोरी

Murder in illicit relations: अवैध संबंधों का अंत अक्सर दर्दनाक होता है. ऐसी कहानियों पर सस्पेंस थ्रिलर और वेब सीरीज बनती हैं. जरायम (अपराध) की दुनिया में इतना कंटेट भरा है कि हर घंटे एक रियल स्टोरी पर सैकड़ों एपिसोड बन सकते हैं. ज़ी न्यूज़ की 'खौफनाक' सीरीज़ में बात आम गली मोहल्लों में 2 मिनट में मैगी तैयार होने, जितने वक्त में पक जाने वाली इंस्टेंट लव स्टोरी के अंत की. इस ब्लाइंड मर्डर स्टोरी में सस्पेंस है. बिजली के लंबे-लंबे तार थे, जिनमें करंट दौड़ रहा था. अचानक 53 साल का एक अधेड़ हवस की भूख मिटाने के लिए पड़ोसन के घर के पीछे के रास्ते पर चोरी छिपे आगे बढ़ता है और कदम बढ़ाते ही तड़प-तड़प कर मर जाता है. उसके बाद बिजली काटकर उसकी लाश खेत में ठिकाने लगा दी जाती है. 

'कोई क्राइम परफेक्ट नहीं होता'

हर कदम पर सस्पेंस से भरी इस स्टोरी में भरपूर मसाला है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों को वही गलतफहमी हो गई जो अमूमन हर पेशेवर अपराधी को होती है कि अगर सबूत मिटा दिया जाए तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. वारदात चाहे कितनी भी होशियारी से की गई हो, अपराधी पकड़ा जाता है. आजकल तो गूगल मैप और गूगल इमेज तक से क्राइम के मामले सुलझ रहे हैं. फिर भला भारत की पुलिस कैसे पीछे रहती, जांच टीम ने जल्द ही पूरा केस खोल दिया. 

पूरा परिवार गिरफ्तार

मामला केरल का है और मैटर अलपुझा का, जहां एक शख्स को उसके पड़ोसी ने बिजली के झटके देकर जान से मार डाला. हत्या के आरोपी की पत्नी से पड़ोसी का नाजायज रिश्ता था. अवैध संबंधों के शक की बात धीरे-धीरे पूरे घर को पता चली. महिला को समझाया गया. पड़ोसी को भी दूर रहने की हिदायद दी गई. जब दोनों में कोई भी नहीं माना नहीं तो परिवार वालों ने पड़ोसी को रास्ते से हटा दिया. पुलिस ने परिवार के कुल 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों की पहचान किरण (28), उसके पिता कुंजुमन (54) और मां अश्वम्मा (50) के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, 53 वर्षीय दिनेशन का शव 8 फरवरी को शाम करीब 6.30 बजे उसके घर के पास धान के खेत में पड़ा मिला. कुंजुमन और किरण ने दिनेशन की हत्या करने के लिए घर के पीछे के रास्ते पर बिजली के तार बिछा दिए थे, और दिनेशन ने जैसे ही पैर रखा मारा गया.

ये भी पढ़ें-  काटा और 4 सीटी लगाकर पत्नी को कुकर में उबाल दिया, हड्डियां पीसी और... रोंगटे खड़े कर देगी मिस्ट्री

कैसे हुआ खुलासा?

किरण और उसके पिता कुंजुमन को जब दिनेशन और अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चला तो दिनेशन और किरण के बीच झगड़ा हुआ. किरण ने पिता के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. ऐसा प्लान बनाया कि मर्डर हादसा लगे. लेकिन पुलिसवाले बहुत समझदार होते हैं, उन्होंने चंद घंटों में समझ लिया कि दिनेशन की मौत स्वाभाविक नहीं है. इसके बाद कड़ी दर कड़ी जांच आगे बढ़ाई गई. पुलिस ने अपने तरीके आजमाए और ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा दिया.

TAGS

Trending news