मन्नत' में नहीं कर पाया चोरी तो सैफ के घर घुसा था आरोपी शहजाद
Advertisement
trendingNow12617813

मन्नत' में नहीं कर पाया चोरी तो सैफ के घर घुसा था आरोपी शहजाद

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शहजाद सैफ अली खान नहीं बल्कि शाहरुख खान के घर चोरी करने वाला था. 

 

मन्नत' में नहीं कर पाया चोरी तो सैफ के घर घुसा था आरोपी शहजाद

Saif Ali Khan Attack: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई अपार्टमेंट में उनपर चाकू से हुए हमले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. घटना को लेकर लगातार नए -नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद ने नया चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपी का कहना है कि उसका मकसद शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चोरी करना था, हालांकि उसपर नाकामयाब होने पर वह सैफ के घर में घुसा.   

ये भी पढ़ें- समुद्र से 3 हजार फीट नीचे है मौत का पूल, एक झटके में ही शरीर को चीर देता है पानी, क्या है ' जकूजी ऑफ डेथ?'

 

चोरी के इरादे से घुसा घर 
मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी शहजाद ने बताया कि उसे पैसों की बेहद जरूरत थी. उसे कुछ भारतीय दस्तावेज बनवाने थे, जिसके चलते उसने यह रास्ता अपनाया. बता दें कि आरोपी शहजाद मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है. वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था. वह सैफ के घर चोरी करने के इरादे से गया था. 
 
पैसों के लिए उठाया कदम 
आरोपी मोहम्मद शहजाद ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के एक शख्स ने उससे भारतीय दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था. इसके बदले व्यक्ति ने उससे कुछ रुपयों की मांग की थी. आरोपी का कहना है कि उसे आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनवाने थे. ऐसे में पैसे जुटाने के लिए उसने चोरी की योजना बनाई. पुलिस आरोपी को दस्तावेज बनाकर देने का वादा करने वाले शख्स की खोज कर रही है. 

ये भी पढ़ें- आसमान में दहाड़े राफेल-सुखोई, जमीन पर डेयरडेविल्स का तूफान; 'पावरपथ' पर छा गई सेना

 

पश्चिम बंगाल पहुंची पुलिस 
मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पहुंची है. बता दें कि आरोपी अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत आया था. वहीं पुलिस जहांगीर शेख नाम के एक व्यक्ति की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक जहांगीर ने ही शहजाद को सिम कार्ड दिया था. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से जो सिम कार्ड वो पैसे मांगने वाले शख्स खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर है. 

Trending news