Triple Murder in Rohtas: रोहतास पुलिस ने एक्स के जरिए घटना की पुष्टि करते हुए लिखा, 'दिनांक-15.11.2023, सुबह 10 बजे के करीब विजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की सूचना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मिली है. मामले की जांच जारी है.'
Trending Photos
Rohtas Triple Murder : अपराध की दुनिया से जुड़ी हैरान कर देने वाली यह खबर बिहार के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से है. जहां रोहतास जिले में आज ट्रिपल मर्डर ने सनसनी फैल गई. मामला सूर्यपुरा ओपी थाना क्षेत्र के कल्याणी का है. ट्रिपल मर्डर के इस केस में पहले बाइक सवार कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर विजेंद्र सिंह नाम के शख्स की हत्या कर दी. इस कांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे तीनों आरोपी गांव वालों के हत्थे चढ़ गए. इसके बाद बौखलाई भीड़ ने आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी. जिससे बाइक सवार दो अपराधियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
तीसरे हत्यारोपी की हालत गंभीर
सूर्यपुरा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटनाक्रम में घायल एक अन्य अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. खबर मिलते ही रोहतास के एसपी विनीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाबुझा कर शव को पुलिस टीम के कब्जे में लेने की कोशिश की. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जाती है. आपको बताते चलें कि मृतक विजेंद्र सिंह पूर्व सैनिक थे और पिछले पंचायत चुनाव में मुखिया का चुनाव भी लड़े थे. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मृतक के दोनों अपराधियों की पहचान की कोशिश कर रही है.
मामले की जांच जारी-मर्डर की वजह साफ नहीं
इस मामले पर स्थानीय राजद विधायक विजय कुमार मंडल ने जिला पुलिस को जल्द से जल्द कत्ल के इन मामलों की गुत्थी को सुलझाने को कहा है. खुद बिक्रमगंज के डिप्टी एसपी संजय कुमार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं फिलहाल हत्या को लेकर अभी कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आई है कि विजेंद्र सिंह को बदमाशों ने गोली क्यों मारी? या किसके कहने पर मारी? इस मामले में तीसरे जख्मी बदमाश से पूछताछ के बाद मामला साफ होने की बात कही जा रही है. अप्रत्याशित वारदात के बाद लोग आक्रोशित हैं. विजेंद्र सिंह अपनी जमीन पर घर बनवा रहे थे. इसी दौरान सुबह बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. जांच के बाद घटना का स्पष्ट कारण सामने आ सकेगा.