Saif Ali Khan Case Updates: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमला मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम हमलावर हैं या नहीं? इस पर मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सफाई दी है. सीनियर पुलिस अफसर ने सभी मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ कई सबूत मिले हैं.
Trending Photos
Saif Ali Khan Case Updates: एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में हमला हुआ था और अब इस केस को 12 दिन हो चुके हैं. इस केस में आए दिन नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. 26 जनवरी खबर आई थी कि एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम का फिंगरप्रिंट खान के घर से लिए गए 19 फिंगरप्रिंट के नमूने से मेल नहीं खाते हैं. हालांकि, इस मामले पर मुंबई पुलिस ने मंगलवार को जवाब दिया है कि एक्टर पर हुए हमला मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम हमलावर हैं या नहीं?
गिरफ्तार आरोपी के बारे में अफवाहों पर लगाम लगाने के मुंबई पुलिस ने कहा, 'हां, हमारी हिरासत में सही व्यक्ति है.' NDTV की रपोर्ट के मुताबिक, एडिशनल पुलिस कमिश्नर परमजीत सिंह दहिया ने कहा, 'जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है वह आरोपी है. हमने सही आरोपी को पकड़ा है. हमारे पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि वह आरोपी है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह आरोपी है या नहीं.'
पुलिस ने मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज
सीनियर पुलिस अफसर ने सभी मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ कई सबूत मिले हैं. उन्होंने कहा, 'आरोपी के खिलाफ बहुत सारे टेक्निकल, फिजिकल और मौखिक सबूत पाए गए हैं.'
पांच जगहों पर चाकू के निशान
16 जनवरी की तड़के मुंबई में सैफ अली खाने के ऊपर चाकू से हमला किया गया था, जिसमें एक्टर को पांच जगहों - पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चाकू मारा गया था. उनका इलाज लीलावती अस्पताल में किया गया. तब वहां के डॉक्टरों ने दावा किया था कि उन्होंने हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का 2.5-3 इंच का टुकड़ा एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास से ऑपरेशन कर निकाला है. एक्टर खान जो 70 से ज्यादा फिल्मों और टेलीविजन सीरीज में दिखाई दे चुके हैं, एक सप्ताह के भीतर अस्पताल से घर वापस आ गए थे.
पुलिस ने किया था ये दावा
चाकू के टुकड़े की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इसके बाद पुलिस ने बताया कि चाकू का दूसरा टुकड़ा सैफ के घर बांद्रा तालाब के पास से बरामद कर लिया गया है, जहां आरोपी ने भागते वक्त उस टुकड़े को फेंक दिया था.