Maharashtra: चलती ट्रेन से झपटमार ने मुसाफिर से छीना फोन, फिर रेलवे पुलिस ने किया ऐसा, हो रही तारीफ
Advertisement
trendingNow12601471

Maharashtra: चलती ट्रेन से झपटमार ने मुसाफिर से छीना फोन, फिर रेलवे पुलिस ने किया ऐसा, हो रही तारीफ

Maharashtra Crime News: रेलवे पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मोबाइल फोन छीनने के मामले में कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी को पकड़ लिया. अधिकारी ने बताया कि डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह रुकी लोकल ट्रेन में आरोपी ने एक मुसाफिर से मोबाइल फोन छीन लिया था.

 

Maharashtra: चलती ट्रेन से झपटमार ने मुसाफिर से छीना फोन, फिर रेलवे पुलिस ने किया ऐसा, हो रही तारीफ

Maharashtra Crime News: देशभर में चलती ट्रेन से मुसाफिरों से मोबाइल छिनने की घटनाएं आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले से आया है. यहां छपटमार चलती ट्रेन से एक मुसाफिर का मोबाइल छीनकर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे पुलिस ने फौरन झपटमार को मोबाइल के साथ धर-दबोचा. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

रेलवे पुलिस इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल फोन छीनने के मामले में कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी को पकड़ लिया गया है.  अधिकारी ने बताया कि डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह रुकी लोकल ट्रेन में आरोपी ने एक मुसाफिर का 17,500 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन  छीनकर फरार हो गया था.इस बाबत पिड़ीत शख्स ने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 

उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने शिकायत मिलने के तुंरत बाद कार्रवाई शुरू कर दी और दो घंटे अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि छीना गया मोबाइल फोन आरोपी शुभम छविलाल यादव (27) के पास से बरामद कर लिया गया है.

पुलिस टीम जमकर हुई तारीफ 
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, डोंबिवली रेलवे पुलिस के सीनियर अफसर किरण उंद्रे ने इसके लिये पुलिस टीम की कोशिशों की तारीफ की.

सुपौल की घटना
बता दें कि, हर साल चलती ट्रेन से मुसाफिर के हाथों से मोबाइल छिनने की हजारों घटनाएं आती हैं, इस दौरान ऐसी भी कई घटनाएं सामने आई हैं कि छपटमारी के वक्त झपटमारों की जान चली गई है या नहीं तो हमेशा के लिए पैर-हाथ से माजूर हो गया है. ऐसा ही एक मामला बीते साल बिहार के सुपौल जिले से आया था, जहां चलती ट्रेन में झपटमारी करते हुए एक झटपमार का दोनों पैर कट गया था.

Trending news