Murder: काटा और 4 सीटी लगाकर पत्नी को कुकर में उबाल दिया, हड्डियां पीसी और... रोंगटे खड़े कर देगी मिस्ट्री
Advertisement
trendingNow12625476

Murder: काटा और 4 सीटी लगाकर पत्नी को कुकर में उबाल दिया, हड्डियां पीसी और... रोंगटे खड़े कर देगी मिस्ट्री

Hyderabad woman murder: 31 जनवरी तक के क्राइम डेटा (crime news) की बात करें तो 2025 में अभीतक देश में मर्डर की सैकड़ों वारदातें हुईं. लेकिन ये वारदात अपने आप में रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मानी जा रही है. रिश्तों के क़त्ल की ये कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी. पुलिस ने कहा, 'जांच जारी है, फॉरेंसिक एविडेंस जुटाए हैं. जांच जल्द पूरी होगी.'

Murder: काटा और 4 सीटी लगाकर पत्नी को कुकर में उबाल दिया, हड्डियां पीसी और... रोंगटे खड़े कर देगी मिस्ट्री

Husband killed wife Boiled body parts: पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का बंधन माना जाता है. लेकिन अब ऐसे हालात हो गए हैं कि एक जन्म छोड़िए, लोग एक साल उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे, जिसके साथ जीने-मरने की कसमें खाते नहीं थकते थे. 'खौफनाक' सीरीज़ में बात लाइफ पार्टनर्स की उस सैड स्टोरी की जिसमें एक एक्स सर्विसमैन यानी रिटायर्ड फौजी पति ने हैवानियक की हद पार करते हुए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के आरोपी हसबैंड का गुस्सा फिर भी ठंड़ा नहीं हुआ तो उसने बीबी के टुकड़े-टुकड़े करके सीटी लगाकर उबाल दिया. हैवान का मन नहीं भरा तो उसने वाइफ की हड्डियों का चूरा बना दिया.

2025 का सबसे खौफनाक कांड!

2024 में हमने आपको अपराध जगत की उन खौफनाक वारदातों के बारे में बताया था कि कैसे पूरे भारत में एक के बाद एक ऐसे कई मामले सामने आ गए जब लव स्टोरी हेट स्टोरीज में बदल गईं. रोंगटे खड़े कर देने वाला ये मामला सामने आया चारमीनार से थोड़ी दूर हैदराबाद में जब इस मामले में पुलिस ने महिला की बर्बर हत्या के मामले में मंगलवार को चौंकाने वाले खुलासे किए. जानकारी के मुताबिक आरोपी पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उसकी हड्डियों को कुचलकर पाउडर बना दिया और उसके अवशेषों को टॉयलेट में बहा दिया.

एक दिन... 8 घंटे और जीती जागती महिला गायब!

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा कि पूर्व सैनिक और वर्तमान में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले व्यक्ति ने हत्या से लेकर शव को ठिकाने लगाने तक के पूरे कांड को एक दिन में आठ घंटे के भीतर अंजाम दिया. अपराध का रोंगटे खड़े कर देने वाला विवरण देते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड को रेयर ऑफ द रेयरेस्ट और ‘बर्बर प्रकृति’ वाला बताया.

रचाकोंडा पुलिस कमिश्नर सुधीर बाबू ने कहा कि पी गुरुमूर्ति (39) को ये ‘इकबालिया बयान’’ देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके शव को छोटे-छोटे हिस्सों में काटा, उन्हें उबाला और बाद में हड्डियों को कुचलकर पाउडर बनाने से पहले उन्हें जला दिया.

रसोई की खिड़कियां खुली रखीं

बाबू ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी माधवी (35) की हत्या करने के इरादे से अपने दोनों बच्चों को एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी की 16 जनवरी को अपनी पत्नी साथ बहस हुई और उसने महिला का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे वह नीचे गिर गई.

बाद में, 'आरोपी ने असहाय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, हत्या की घटना को छिपाने के लिए उसने अपनी पत्नी के शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया और इन्हें एक बाल्टी में रख दिया. फिर उसने ‘वॉटर हीटर’ का उपयोग करके पानी गर्म किया, शव के टुकड़ों को उबाला और बाद में उन्हें गैस स्टोव पर जला दिया. इसके बाद, आरोपी ने हड्डियों को पत्थर के बेलन से कुचलकर पाउडर बना दिया . हड्डी के चूरे और मांस के छोटे-छोटे टुकड़ों को शौचालय में बहा दिया.'

बची हुई छोटी हड्डियों को बाद में निपटाने के इरादे से उसने इन्हें घर के कूड़ेदान में डाल दिया. जलते समय दुर्गंध को कम करने के लिए उसने दरवाजे और रसोई की खिड़कियां खुली रखीं.

आरोपी ने 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम लगभग 6 बजे तक शव को ठिकाने लगाने की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया . बाद में, सबूतों का हर निशान मिटाने के लिए उसने डिटर्जेंट और फिनाइल का उपयोग करके बाथरूम को साफ किया.

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कोई व्यक्ति इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है, यह बर्बरता की पराकाष्ठा है . किसी व्यक्ति को मारने का दुर्लभ से भी दुर्लभतम तरीका.’

गुरुमूर्ति आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का मूल निवासी है और यहां एक रक्षा प्रतिष्ठान में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. वह अपने ससुराल वालों के साथ तब भी मौजूद था जब उन्होंने 18 जनवरी को मीरपेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तब ‘महिला की गुमशुदगी’ की प्राथमिकी दर्ज की थी. बाद में, पुलिस पूछताछ के दौरान गुरुमूर्ति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, जिसके बाद जांच में तेजी लाई गई.

घर के अंदर गई लेकिन कभी बाहर नहीं निकली

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने शरीर के कुछ हिस्सों के अवशेष पास की एक झील में भी फेंके थे. आरोपी अपने बच्चों को भी घर ले आया था और जब उन्होंने अपनी मां के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह कहीं गई है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की और कोई पश्चाताप व्यक्त नहीं किया.

ये भी पढ़ें- भेष बदलकर परिवार का खात्मा, धारदार कटर से 3 मासूमों के टुकड़े-टुकड़े और 3 राज्यों में सर्च; रूह कंपा देगी मिस्ट्री

पुलिस कमिश्नर ने बताया, 'मामले की जांच जारी है. फॉरेंसिक सबूत जुटाए हैं. जांच जल्द पूरी होगी और जल्द चार्जशीट दायर करेंगे. पुलिस ने जब घर की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि गुरुमूर्ति और माधवी 15 जनवरी की रात घर के अंदर गए थे, लेकिन माधवी के फिर बाहर जाने का सबूत नहीं दिखा.

TAGS

Trending news