Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु के सलेम जिले से दिल दहला देने वाला मामला समाने आया है. यहां एक स्कूल बस में सीट को लेकर दो छात्रों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में 9वीं क्लास के एक छात्र की जान चली गई है. पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट को सुघार गृह में भेज दिया है.
Trending Photos
Chennai Crime News: तमिलनाडु के सलेम ज़िले के एडप्पाडी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल बस में सीट को लेकर हुए झगड़े में एक छात्र की मौत हो गई. यह घटना सोमवार शाम को घटी. बताया जा रहा है कि नौवीं कक्षा के दो छात्रों के बीच सीट को लेकर बहस हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक छात्र नीचे गिर गया. सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीट को लेकर दोनों के बीच बहस जारी था, लेकिन जैसे ही बस वेल्लंदिवलासु के पास पहुंची तो 14 साल के कंदगुरु और उसके सहपाठी के बीच विवाद बढ़ गया. जिले के एसपी गौतम गोयल के मुताबिक, झगड़े के दौरान दूसरे छात्र ने कंदगुरु के सीने पर जोर से मुक्का मार दिया, जिससे वह गिर पड़ा और उसका सिर बस के फर्श पर टकरा गया. सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से कंदगुरु बेहोश हो गया.
इलाज के दौरान स्टूडेंट की हुई मौत
बस के कर्मचारियों ने आनन-फानन में कंदगुरु को एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई. बाद में उसे सलेम के एक बड़े अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार, गिरने से कंदगुरु के सिर और दिल पर दो गंभीर झटके लगे, जिससे उसकी जान चली गई.
मामला दर्ज, आरोपी सुधार गृह भेजा गया
कंदगुरु के माता-पिता की शिकायत पर एडप्पाडी पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसे सरकारी सुधार गृह भेज दिया गया है. इस घटना के बाद स्कूल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस को तैनात किया गया है.
यह घटना एक साधारण विवाद से शुरू हुई, लेकिन दुर्भाग्यवश एक छात्र की जान चली गई. इस मामले ने स्कूलों में सुरक्षा उपायों और छात्रों के बीच बढ़ती हिंसा पर चिंता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें:- 16 साल के छात्र से कई हफ्तों तक रेप, फिर गोली मारने का आदेश... हैरान कर देगी वहशी टीचर की कहानी