प्राइवेट पार्ट पर रॉड से हमला... बस में गिरा खाना तो ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर शख्स की हत्या की
Advertisement
trendingNow12639355

प्राइवेट पार्ट पर रॉड से हमला... बस में गिरा खाना तो ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर शख्स की हत्या की

Delhi Crime News: दिल्ली के बवाना इलाके में एक बस ड्राइवर और उसके दोस्तों ने मुसाफिर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.  मुसाफिर खाना बनाने का काम करता था और प्रोग्राम में बचे हुए खाने को अपने साथ लेकर जा रहा था. खाना बस में गिर गया था. 

प्राइवेट पार्ट पर रॉड से हमला... बस में गिरा खाना तो ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर शख्स की हत्या की

Delhi Crime News: दिल्ली के बवाना इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आरटीवी बस में तीन लोगों ने मिलकर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक अपने घर के लिए खाने का सामान ले जा रहा था, जो गलती से बस की सीट पर गिर गया. इसी बात पर बस ड्राइवर और उसके दो साथियों ने शख्स को पीट पीटकर अधमरा कर दिया और बाद में लोहे की रॉड से मारकर शख्स की हत्या कर दी.  इसके बाद, तीनों आरोपी शव को बवाना फ्लाईओवर के पास फेंककर फरार हो गए.

युवक की पहचान और पुलिस जांच
मृतक की पहचान मनोज उर्फ बाबू के रूप में हुई, जो नरेला में अपने परिवार के साथ रहता था और शादियों में खाना बनाने का काम करता था. पुलिस को 2 फरवरी को एक पीसीआर कॉल इस घटना की खबर मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. 

इसके बाद शव की पहचान मनोज के भाई जितेंद्र ने की, जो नरेला की गौतम कॉलोनी में रहता है. जितेंद्र ने बताया कि उसका भाई 2 फरवरी की सुबह से लापता था. 5 फरवरी को पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसमें पता चला कि मनोज के शरीर के अंदरूनी अंगों पर गंभीर चोटें थीं, और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया गया था.

घटना कैसे हुई?
पुलिस की जांच में सामने आया कि मनोज और उसका साथी दिनेश, शादी समारोह में खाना बनाने का काम करते थे. 1 फरवरी को वे सुल्तानपुर डबास में एक शादी समारोह में खाना बनाने गए थे. काम खत्म करने के बाद, दोनों ने बचा हुआ खाना पैक कर आरटीवी बस में सवार हो गए.

बस में गलती से मनोज के हाथ से कुछ खाना सीट और फर्श पर गिर गया. इससे बस ड्राइवर और उसके दोस्तों के साथ मनोज की कहासुनी हो गई.  बवाना चौक पर जैसे ही बस पहुंची, तीनों आरोपियों ने  मृतक के दोस्त दिनेश को तो उतरने दिया, लेकिन मनोज को बस में जबरन रोक लिया. इसके बाद, ड्राइवर आशीष उर्फ आशु और उसके साथियों ने मनोज के साथ गाली-गलौज की और बुरी तरह पीटा.

पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, आशु ने लोहे की रॉड से मनोज के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद, आरोपियों ने उसे बवाना फ्लाईओवर के पास फेंक दिया और बस लेकर फरार हो गए.पुलिस ने इस मामले में बवाना थाने में मामला दर्ज कर एक आरोपी सुशांत शर्मा उर्फ चुटकुली (24) को कराला इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

बाकी आरोपियों की तलाश जारी
डीसीपी (आउटर नॉर्थ) निधिन वल्सन ने बताया कि बाकी दो आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों के भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ताकि बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. 

Trending news