Maharashtra Election: यहां देखें सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें किस नंबर पर हैं देवेंद्र फड़नवीस?
Advertisement
trendingNow12492213

Maharashtra Election: यहां देखें सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें किस नंबर पर हैं देवेंद्र फड़नवीस?

Top Ten Richest candidates महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच टॉप 10 अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में मंगल प्रताप लोढ़ा पहले नंबर हैं. अब लोगों के बीच इस बात की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर देवेंद्र फड़नवीस किस नंबर पर हैं.

Maharashtra Election: यहां देखें सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें किस नंबर पर हैं देवेंद्र फड़नवीस?

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर सभी दलों के बीच होड़ मची हुई है. सभी दलों के प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. आज बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है. तीसरी सूची में बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस बीच चुनावी हलफनामों के मुताबिक टॉप 10 अमीर उम्मीदवारों की सूची सामने आ गई है. अगर अमीर उम्मीदवार की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी यानि कि बीजेपी की ओर से मालाबार हिल से चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

पहले नंबर हैं मंगल प्रताप लोढ़ा

मंगल प्रताप लोढ़ा की ओर से दायर चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 447 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बीजेपी उम्मीदवार लोढ़ा की अचल संपत्ति 218 करोड़ रुपये बताई गई है जबकि चल संपत्ति 228 करोड़ रुपये की है. अगर पिछले चुनाव से तुलना करें तो साल 2019 के चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति 441.65 करोड़ रुपये थी. यानि अगर इसमें बढ़ोतरी देखा जाए तो करीब 1.21 प्रतिशत की हुई है. 

प्रताप सरनाईक के पास ₹333.32 करोड़ की संपत्ति

दूसरे नंबर पर प्रताप सरनाईक हैं जो कि ओवला माजीवाड़ा सीट से शिवसेना के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. प्रताप सरनाईक के पास करीब ₹333.32 करोड़ की संपत्ति है. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और कोलाबा सीट से पार्टी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर 129.80 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, यहां विभिन्न दलों के सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची दी गई है. यहां देखें लिस्ट किस नंबर पर किसका नाम है.

  1. मंगल प्रभात लोढ़ा (भाजपा): ₹447 करोड़ (मालाबार हिल सीट) 
  2. प्रताप सरनाईक (शिवसेना): ₹333.32 करोड़ (ओवला माजीवाड़ा सीट) 
  3. राहुल नारवेकर ( बीजेपी): ₹129.80 करोड़ (कोलाबा सीट) 
  4. सुभाष भोईर (शिवसेना-यूबीटी): ₹95.51 करोड़ (कल्याण ग्रामीण सीट) 
  5. जितेंद्र अवहाद (एनसीपी-एसपी): ₹83.14 करोड़ (मुंब्रा-कलवा सीट) 
  6. नजीब मुल्ला (एनसीपी): ₹76.87 करोड़ (मुंब्रा-कलवा सीट) 
  7. देवेंद्र फड़नवीस: ₹13.27 करोड़ (नागपुर दक्षिण पश्चिम) 
  8. आशीष शेलार (भाजपा महाप्रमुख): ₹40.47 करोड़ (बांद्रा पश्चिम) 
  9. सुलभा गायकवाड़ (भाजपा): ₹2.21 करोड़ (कल्याण पूर्व) 
  10. राजू पाटिल (मनसे): ₹24.79 करोड़ (कल्याण ग्रामीण)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. साल 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं थी. वहीं 2014 में बीजेपी ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं.

Trending news