Trending Quiz: बताएं आखिर किस व्यक्ति के नाम सबसे ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं?
Advertisement
trendingNow12115524

Trending Quiz: बताएं आखिर किस व्यक्ति के नाम सबसे ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

Trending Quiz: बताएं आखिर किस व्यक्ति के नाम सबसे ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर नोबेल प्राइज (Nobel Prize) देने की शुरुआत किस साल की गई थी?
जवाब 1 - बता दें कि नोबेल प्राइज देने की शुरुआत साल 1901 में की गई थी. 

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थी और किस राज्य की थीं?
जवाब 2 - दरअसल, भारत की पहली महिला गवर्नर सरोजिनी नायडू (Sarojini Naidu) थी, जो उत्तर प्रदेश राज्य की गवर्नर बनाई गई थीं.

सवाल 3 - बताएं सबसे ज्यादा आयरन खाने की किस चीज में पाया जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, सबसे ज्यादा आयरन हरी सब्जियों में पाया जाता है. 

सवाल 4 - सुंदरबन नेशनल पार्क (Sundarban National Park) किस राज्य में स्थित है?
जवाब 4 - बता दें कि सुंदरबन नेशनल पार्क (Sundarban National Park) पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है.

सवाल 5 - बताएं आखिर फोर्ट विलियम कॉलेज के संस्थापक कौन थे?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ट विलियम कॉलेज के संस्थापक लॉर्ड हेस्टिंग्स (Lord Hasting) थे.

सवाल 6 - बताएं आखिर किस व्यक्ति के नाम सबसे ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं?
जवाब 6 - दरअसल, अशरिता फर्मान के नाम सबसे ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. साल 2023 तक, उनके नाम 600 से अधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनमें सबसे तेज 100 मीटर दौड़ (पिछे भागते हुए), सबसे तेज100 मीटर दौड़ (एक पैर पर) शामिल हैं.

Trending news