PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिल रहा है. जानें कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत युवा बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं. देशभर की दिग्गज कंपनियों ने अपने यहां पर युवाओं को इंटर्नशिप मुहैया कराने के लिए आमंत्रित किया है. जिसके लिए युवा पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं इंटर्नशिप
बता दें, करीब सवा लाख से अधिक पदों पर ये इंटर्नशिप कराई जा रही है. कुल 25 क्षेत्रों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इसमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, एविएशन, एग्रीकल्चर फार्मा, जेम्स एंड ज्वैलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं. देश के तमाम राज्यों के जिलों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा.
इंटर्नशिप में मिलेंगे कितने रुपये?
जानकारी के अनुसार, चयनियत युवाओं को हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे, जिसमें 4500 केंद्र सरकार देगी. जबकि 500 रुपये कंपनी देगी. वहीं, युवाओं को एकमुश्त छह हजार रुपये भी दिए जाएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन ?
1. जिनकी उम्र 21 से 24 हैं वह युवा ही इस इंटर्नशिप के लिए आवदेन कर सकते हैं.
2. इसके अलावा जिन परिवारों की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम हो है.
3. वहीं आपके पास प्रोफेशनल डिग्रीधारी जैसे की बीटेक, एमबीए, सीए आदि डिग्री नहीं होनी चाहिए. यानी की 10, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बॉकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफॉर्मा किए हुए अभ्यर्थी इस इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे.
कैसे करें इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशयल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी, जिसके आधार पर ही आपके पंजीकरण की प्रोसेस शुरू होगी. ऐसा करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी शैक्षिक योग्यता, जिला, जिस क्षेत्र में इंटर्नशिप करना चाहते हैं. ये सभी जानकारी भरनी होगी.